डोंगरगढ़- पुलिस ने 8 म्यूल खाता धारकों को भेजा जेल, 10 लाख रूपए से अधिक का सायबर फ्रॉड।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम🙏जय जोहार साथियों

🔷डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा म्यूल एकाउंट खाता धारकों पर कार्यवाही कर 08 को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।


🔷सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने, उपयोग व संवर्धन करने में अपने खाता का किया था उपयोग।

🔴भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा संचालित भारतीय सायबर अपराध समन्वय केन्द्र के समन्वय पोर्टल में ऐसे म्यूल बैंक एकाउंट जिसका इस्तेमाल सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का व्ययन करने, उपयोग करने व संवर्धन करने के लिये उपयोग में लाया गया है की जानकारी समन्वय पोर्टल में प्रदर्शित होता है। पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र में खोले गये म्यूल एकाउंट का जांच कर कार्यवाही की जाती है। ऐसे ही म्यूल खाता के धारकों के समन्वय पोर्टल से प्राप्त जानकारी अनुसार बंधन बैंक शाखा डोंगरगढ़ में खुले विभिन्न म्यूल बैंक खातों में दिनांक- 25.01.2024 से 31.12.2024 तक सायबर धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि 10,06,544/-रू0 जमा होना पाया गया जिस पर दिनांक- 15.07.2025 को थाना डोंगरगढ़ में धारा- 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आज दिनांक- 19.07.2025 को 08 म्यूल अकांउट खाता धारकों को गिर0 कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया, गिरफ्तार आरोपीः-

01. मन्नू यादव पिता भारत यादव उम्र- 40 साल निवासी रामनगर जेल रोड डोंगरगढ़,
02. सिराजूदीन खान पिता शाहबुद्दीन खान उम्र- 50 वर्ष निवासी रजा नगर मजार के पीछे डोंगरगढ़,
03. आर्यन नामदेव पिता राकेश नामदेव उम्र- 21 साल निवासी सांई नगर कंडरापारा वार्ड क्रमांक- 21 डोंगरगढ़
04. सोहेल खान पिता सुलेमान खान उम्र- 24 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड काली मंदिर के पीछे डोंगरगढ़,
05. चिरावन सेन पिता भीखम सेन उम्र- 35 साल निवासी महावीर पारा नीचे मंदिर के पास डोंगरगढ़,
06. रवि ढीमर पिता किशोर ढीमर उम्र- 26 वर्ष निवासी भगत सिंह चौक ढीमर पारा डोंगरगढ़,
07. सचिन मेश्राम पिता राजेन्द्र मेश्राम उम्र- 45 साल निवासी बुधवारी पारा वार्ड न0- 14, डोंगरगढ़,
08. प्रियांशु जंघेल पिता भरतलाल जंघेल उम्र- 22 साल निवासी ठेठवार पारा डोंगरगढ़, राजनांदगांव

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

2
1
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!