



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷शक्ति वाहिनी द्वारा सावन उत्सव मनाया गया जहां खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें सावन सुंदरी का प्रथम पुरस्कार सीमा ने जीता।
🔴डोंगरगढ़- धर्मनगरी में शक्ति वाहिनी द्वारा रेल्वे इंस्टीट्यूट में सावन उत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां भारती एवं शिव जी की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके पश्चात महिलाओं के लिए 1 मिनट गेम शो एवं कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी गया। कुर्सी दौड़ में वंदना सोनी प्रथम, ईंदू यादव दूसरे स्थान पर रही। 1 मिनट गेम शो में अंजू सिंह प्रथम एवं कंचन निगम दूसरे स्थान पर रही इसके अलावा रीना साहू ,अंजू चौधरी, हर्षा देवांगन ,पूजा उजवने, प्रीति गौतेल, सुनीता बघेल, गुलशन खांडेकर, शारदा अग्रवाल, नम्रता सिसोदिया इन सभी ने सांस्कृतिक आयोजन में गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। सावन सुंदरी का प्रथम पुरस्कार सीमा मिश्रा ने प्राप्त किया एवं दूसरे स्थान पर दिया बघेल रही।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कीर्ति यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई तथा शक्ति वाहिनी के सदस्य भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से वैशाली देशकर ,कीर्ति बड़े, ज्योति बड़वाईक, अचला ठाकुर, अनुपमा मुनेश कुमार, गोमती बघेल, मंजू बघेल, हर्षा देवांगन, रीना साहू, संजू अग्रवाल, निर्मला साहू, सविता साहू गुलशन खांडेकर, नवनीत कौर, वंदना सोनी, सीता शर्मा, श्रद्धा अग्रवाल, सुनीता बघेल, प्रीति गौतेल, ज्योति गौतेल, अंजू चौधरी, शारदा अग्रवाल, नमिता चौबे, नम्रता सिसोदिया, वंदना सिसोदिया, नीता तराने, कृष्णा शर्मा, संतोषी यादव, सीमा मिश्रा, पूजा सिंह, इंदु यादव, पूनम ठाकुर, सपना सिंन्हा, उत्तरा चौरसिया, प्रीति पाल, कविता मोटघरे, कंचन निगम, अंजलि मजवार, सौम्या भारद्वाज, मधु महोबिया, अंजू सिंह, यामिनी साहू, अनीता सिंह, पूजा उजवने, धनश्री गिरधर, कविता नामदेव सहित शक्ति वाहिनी की सदस्य बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल