



जय राम????जय जोहार साथियों
????डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र में चाकूबाजी हत्या जैसे अपराधों में लगातार वृद्धि।
????अछोली निवासी दिव्यांग युवक की चाकू मारकर हत्या से गांव में फैली सनसनी।
????डोंगरगढ़ थाना से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम अछोली के पुराना बस्ती में बिती रात बेखौफ अपराधियों ने 27 वर्षीय दिव्यांग युवक भीम नेताम पिता स्वर्गीय श्याम सिंह नेताम निवासी पुराना अछोली की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस पूरे हत्याकांड से ग्राम अछोली समेत पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने प्रातः सुबह जब युवक का शव पुराना अछोली स्थित प्राथमिक शाला भवन में देखा तो पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा शव को अपने संरक्षण में लेकर विवेचना किया जा रहा है।
????सूत्रों के अनुसार मृतक युवक गांव में ही किसी दुकान में मजदूरी करता था। बीती रात मृतक गांव के ही कुछ युवकों के साथ देखा गया था। गांव के ही कुछ युवकों का नाम इस पूरे हत्याकांड में सामने आने से गांव में चर्चाओं का माहौल गर्म है। गौर करने वाली बात यह भी है कि जिस स्कूल के प्रांगण में मृतक का शव मिला है। उसी स्कूली प्रांगण में बीती रात वैवाहिक कार्यक्रम भी चल रहा था ऐसे में बाहर से आए मेहमानों के साथ आपसी विवाद से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
????विदित हो कि ऐसा ही हत्याकांड का मामला बीते दिनों ग्राम करवारी में भी देखा गया था। जहां पर गांव के ही कुछ युवकों द्वारा कन्हारगांव निवासी युवक को शराब पिलाकर बुरी तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया था।
अब तो अपराध का दायरा शहरों से गांव की ओर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पूरे क्षेत्र में आसानी से उपलब्ध शराब, गांजा, गोली जैसे नशे की आदतों ने युवाओं को अपराध की दुनिया में ढकेलकर उनका भविष्य अंधकारमय बना दिया है।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि हत्याओं की गुत्थियां तो सुलझ ही जायेगी पर ऐसे अपराधों पर अंकुश कब लगेगा? मृतक के बच्चों का लालन पालन कौन करेगा? ऐसी दहशतगर्दी कब तक चलेगी?
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल