खैरागढ़/छुईखदान- शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा ऐप के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार, 20 करोड़ का ट्रांजेक्शन।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम🙏जय जोहार साथियों

🔷खैरागढ़ पुलिस ने शिवा बुक ऑनलाईन सट्टा एप के ब्रांच को किया गया ध्वस्त।

🔷आरोपियों द्वारा संगठित होकर बड़े पैमाने पर शिवा बुक ऑनलाईन सट्टा एप के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में चलाया जा रहा था सट्टा का नेटवर्क।
🔷आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 50000रू एवं बैंक खतों में 228727 लाख रूपये कुल 278727रू नगद, 25 नग मोबाईल फोन, 02 नग लैपटाप, 26 नग एटीएम कार्ड, 18 नग विभिन्न बैंको का बैंक पास बुक, 14 नग चेक बुक, 04 नग वाई फाई राउटर, 08 आधार कार्ड, 01 नग पासपोर्ट, 11 नग सिम कार्ड, 04 हिसाब किताब का रजिस्टर जुमला कीमती 662727 रूपये को किया गया जप्त।

🔷आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 करोड़ से अधिक का बैंक ट्रांजेक्सन का रिकार्ड पाया गया है। ऑनलाईन जुआ में उपयोग करने वाले कुल बैंक खातों को कराया गया सीज।

🔴छुईखदान- थाना क्षेत्रांतर्गत ऑनलाईन जुआ खेलने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की गई थी जो ऑनलाईन शिवा बुक के माध्यम से जुआ खेलता था। शिवा बुक ऑनलाईन गैम्बलिंग एप संलालित करने वाले बुकी के संबंध में तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया जो अण्डा दुर्ग से संचालित होकर देश के विभिन्न राज्यों में ब्रांच बैठाकर सट्टा संचालित करना पाया गया। शिवा बुक ऑनलाईन सट्टा एप का एक ब्रांच नागपुर महाराष्ट्र में भी संचालित था। जिस पर थाना प्रभारी छुईखदान एवं सायबर सेल प्रभारी द्वारा संयुक्त टीम भेजकर नागपुर में शिवा बुक के ब्रांच का पता कर कार्यवाही की गई जहां आरोपी एक फ्लैट को किराये में लेकर आनलाईन जुआ सट्टा सचांलित कर रहे थे। आरोपियों  द्वारा मोबाईल फोन एवं लैपटॉप पर ऑनलाईल एप के माध्यम से सट्टा खिलाया जा रहा था तथा सट्टा के रूपए का लेनदेन करने के लिये विभिन्न बैंक खातों एवं यूपीआई का उपयोग कर रहे थे। मौके पर आरोपी 1) क्षत्रपाल पटेल पिता घनश्याम पटेल 21 वर्ष निवासी ग्राम पलान्दुर थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव। 2) निकुंज पन्ना पिता निर्जा पन्ना उम्र 24 वर्ष पता किलकिला थाना बगीचा जिला जशपुर। 3) समीर बड़ा पिता रोशन बड़ा उम्र 22 वर्ष पता किलकिला थाना बगीचा जिला जशपुर। 4) धनन्जय सिंह पिता रामपाल सिंह उम्र 34 वर्ष पता चिंगरीपारा थाना सुपेला जिला दुर्ग। 5) चंद्रशेखर अहिरवार पिता किशोरीलाल अहिरवार उम्र 33 वर्ष पता वार्ड नं0 5 शंकर नगर सुपेला जिला दुर्ग। 6) डूमेश श्रीवास पिता राकेश श्रीवास उम्र 21 वर्ष पता वार्ड नं0 13 शारदा विद्यालय के पास सुपेला भिलाई जिला दुर्ग। ऑनलाईन गेमिंग एप के माध्यम से जुआ सट्टा खिलाते पाये गये तथा मकान की तलासी लेने पर मौके पर नगदी रकम 50000रू एवं बैंक खतों में 228727 लाख रूपये कुल 278727रू नगद, 25 नग मोबाईल फोन, 02 नग लैपटाप, 26 नग एटीएम कार्ड, 19 नग विभिन्न बैंको का बैंक पासबुक, 14 नग चेक बुक, 04 नग वाई फाई राउटर, 08 आधार कार्ड, 01 नग पासपोर्ट, 11 नग सिम कार्ड, 04 हिसाब किताब का रजिस्टर जुमला कीमती 662727 रूपये बरामद किया गया तथा सट्टा खिलाने में प्रयुक्त बैंक खातों की जांच करने पर लगभग 20 करोड़ से अधिक का लेनदेन होना पाया गया। प्रकरण में अण्डा दुर्ग निवासी वेदप्रकाश जोशी तथा अन्य आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। प्रकरण में गेमिंग एप में उपयोग किये जाने वाले बैंक खातों की जांच की जा रही है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!