



जय राम????जय जोहार साथियों
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े , काके लागू पाय |
बलिहारी गुरु आपने , गोविन्द दियो बताय ||
????शिक्षक दिवस राजनांदगाँव के सी.आर.सी सेंटर द्वारा संचालित स्पेशल डी एंड डिप्लोमा कोर्स के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक शिक्षक दिवस मनाया गया।
????सभी छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों का सम्मान किया और उनसे मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें प्रोजेक्ट आफिस के प्रसादी सर,शिव सर,नीरज सर, निधी मैडम, प्रदीप्त मैडम,मेघ दूबे मैडम उपस्थित थे व अपने-अपने विचार व्यक्त किये और इस सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों को बधाई दिये।
विमल अग्रवाल✍
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़
Post Views: 516