



जय राम????जय जोहार साथियों
????डोंगरगढ़-कांग्रेस जनों ने भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ मनायी।
????प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की गई 3600 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर आजाद चौंक गोल बाजार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गोल बाजार भ्रमण किया गया।
????इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर बघेल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने देश में फैल रहे नफरत और भेदभाव की भावना को मिटाने के लिए विगत वर्ष 36 सौ किलोमीटर की पदयात्रा कर देश में मोहब्बत की दुकान खोल आपसी प्रेम भाईचारा एवं सौहार्द की भावना जन-जन तक पहुँचाई। इस दौरान पीसीसी महामंत्री डॉ थानेश्वर पटिला पीसीसी संयुक्त महामंत्री प्रदीप शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव गोमास्ता, संध्या देशपांडे, नलिनी मेश्राम, अनिल मेश्राम, प्रमोद टेंभुर्णिकर, रिमी भाटिया, हरीश भंडारी, जितेंद्र भाटिया, भारत भूषण मेश्राम, धन्नालाल गणवीर, बशीर भाई, किरण मेश्राम, संजय यादव, रूपचंद खोबरागड़े, गणपत रजक, गणेश मुदलियार, मतीन खान, गणेश साहू, अकिल कुरैशी, पप्पू भाटिया, नरेश करसे, वीरेंद्र पाल, दुलीचंद बडोले, अम्बरीश टांडिया, मनोज रजक, चेतन देवांगन, बिंदाबाई राजकुमार उके प्रवेश मेश्राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।
विमल अग्रवाल✍
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़