छुरिया-क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश एवं अत्यधिक ब्याज के नाम पर फर्जीवाड़ा। फरार आरोपियों को छुरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????क्विक ट्रेड क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी में अत्यधिक ब्याज मिलने का झांसा देने का मामला।

????लोगों को बहला-फुसलाकर, क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम से रकम निवेश कराकर फर्जीवाड़ा करने वाले फरार आरोपियों को थाना छुरिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

????दिनांक 04/10/2023 को प्रार्थी लखन साहू पिता विष्णु प्रसाद साहू उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम कुमर्रा,छुरिया एवं भोजराम साहू पिता स्व. परदेशराम साहू उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14, छुरिया ने थाना आकर लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किये कि आरोपी सुबेलाल उर्फ सुशील साहू पिता भारतलाल साहू उम्र लगभग 38 साल निवासी सड़क पारा दादर झोरी रायपुर, तहसील व जिला रायपुर(छ0ग0) एवं अन्य के द्वारा क्विक ट्रेड क्रिप्टो ट्रेडिंग कंपनी में रकम निवेश करने एवं अत्यधिक ब्याज मिलने की बात कहते हुए अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर लोगों का पैसा जमा कराकर राशि गबन करने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर आरोपी सुबेलाल उर्फ सुशील साहू पिता भारतलाल साहू उम्र लगभग 38 साल निवासी सड़क पारा दादर झोरी रायपुर, तहसील व जिला रायपुर(छ0ग0) एवं अन्य के विरूद्ध थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 295/2023 धारा 420, 406, 34 भादवि0 एवं अपराध क्रमांक 296/2023 धारा 420, 406, 34 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
????आज दिनांक 13.10.2023 को मुखबीर से ज्ञात हुआ कि आरोपी सुबेलाल उर्फ सुशील साहू पिता भारतलाल साहू एवं अजय कुमार साहू पिता अंगिरालाल साहू अपने रायपुर स्थित घर में आया हुआ है कि सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रशि.उप पुलिस अधीक्षक नवीन एक्का थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रवसाद चन्द्रा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना छुरिया से पुलिस बल रवाना कर (1)आरोपी सुबेलाल उर्फ सुशील साहू पिता भारत लाल साहू उम्र 38 साल निवासी सड़क पारा दादर झोरी रायपुर एवं (2)अजय कुमार साहू पिता अंगिरा लाल साहू उम्र 46 साल साकिन वार्ड नं. 69 रायपुरा महादेव घाट छोटे मंदिर के पीछे थाना दीनदयाल उपाध्याय रायपुर को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों को थाना लाकर पुछताछ करने पर आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर आज दिनांक 13.10.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया।

समस्त कार्यवाही में प्रशि. उप पुलिस अधीक्षक नवीन एक्का, थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रसाद चन्द्रा, उप निरी. अवनीश श्रीवास, प्र.आर. 780 अंजीत नेताम, आर.1588 दशवंत पटेल, सायबर सेल टीम सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, , आर.1146 आदित्य राजपूत, आर.947 हेमंत साहू, आर. 354 अमित सोनी एवं थाना स्टॉफ छुरिया की सराहनीय भूमिका रही।

विमल अग्रवाल✍डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!