



जय राम????जय जोहार साथियों
????विभागीय गोपनीयता अपराधियों संग साझा करना सोमनी थाना प्रभारी को पड़ा महंगा।
????राजनांदगांव- ग्राम मोहड में हुए अवैध खनन तथा मारपीट गोलीबारी जिस पर थाना बसंतपुर में केस पंजीबध्द किया गया है। उक्त प्रकरण के आरोपी के साथ निरीक्षक सत्य नारायण देवांगन थाना प्रभारी सोमनी द्वारा प्रकरण संबंधी विभागीय गोपनीय जानकारी साझा करने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उक्त संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने के फलस्वरुप निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन थाना प्रभारी सोमनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है तथा उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव थाना सोमनी को आगामी आदेश तक थाना सोमनी का प्रभार दिया गया है।
निलंबन के कार्यवाही के पश्चात निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे एवं तीनों गणना में उपस्थित रहेंगे। निलंबन अवधि में निरीक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल