



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷हाइवे में सड़क हादसे में कथावाचक की मृत्यु।
🔴सड़क बंजारी- राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 में राजनांदगांव से महाराष्ट्र की ओर तेज गति से जा रहे वाहन क्रमांक MH23 AU8909 ने घोरतलाव मोड़ के पास स्कूटी क्रमांक CG08 AB 5604 को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही स्कूटी सवार की मृत्यु हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार ग्राम रामपुर निवासी पंडित अशोक तिवारी है जो भगवान टोला कथावाचन के लिए जा रहे थे।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल
Post Views: 3,047