बिजली कटौती से परेशान दर्जनों गांव के किसानों ने ढ़ारा जेई को ज्ञापन सौंप तीन दिन का दिया अल्टीमेटम। सुधार ना होने पर तीन दिन बाद चक्काजाम की चेतावनी।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

डोंगरगढ विकासखंड अंतर्गत ग्राम ढ़ारा में बिजली कटौती के विरोध में ग्राम भंडारपुर, बनबोड़, करेला, जगन्नाथपुर, दैहान, परसाही, परसबोड़, कोपेनवागाँव सहित दर्जन भर गाँवों के किसानों ने किसान मोर्चा के अध्यक्ष उदेलाल वर्मा के नेतृत्व में कल 16 अगस्त को छपारा, ढारा बिजली आफिस में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा एवं तीन दिन के भीतर सुधार नहीं होने पर चक्काजाम एवं विद्युत मंडल का घेराव करने की चेतावनी दी गई। विद्युत विभाग ढ़ारा के जेई ठाकुर के द्वारा उच्चधिकारियों के सहयोग से तीन दिन के भीतर बिजली समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। तीन दिनों में बिजली कि समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने कि चेतावनी ग्रामीणों द्वारा दी गईl प्रदर्शन में क्षेत्र के किसान संतोषजैन, दुकालूराम, चिंताराम गंगाराम सिन्हा, छगन, लोकनाथ, तिलोक, राहुल, चंन्नू, प्रकाश, टेकेश्वर, रामचंद्र पन्ना, पवन जैन, दिनेश, हेमंत, डोमन, श्रवन,मिथलेश, धर्मेंद्र,रामा , बालचंद आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे l

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!