



जय राम????जय जोहार साथियों
पुलिस चौंकी चिखली राजनांदगाँव 13/09/2023
????मोटर सायकल में बैठाने से मना करने पर युवक पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी युवक गिरफ्तार।
????प्रकरण सदर में प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.09.2023 को रात्रि करीबन 08ः45 बजे अपने घर से खाना खाकर अपने दोस्तों के साथ घुमने सदर बाजार की ओर जा रहा था कि चिखली डॉ0 देवांगन क्लिनिक के पास बिलासपुर निवासी राजेश साहू एवं शशिकांत वैष्णव उर्फ मोनु दो युवक प्रार्थी के मो0सा0 को रोककर स्वयं को बैठाकर राजनांदगांव की ओर ले जाने कहने लगे जिसे प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपी युवकों द्वारा प्रार्थी को अपने पास रखे बीयर के बोतल को तोड़कर प्रार्थी के गर्दन पर हत्या करने की नियत से वार किये जिससे प्रार्थी के बाए गर्दन में चोट लगने से काफी खून बहने लगा तब प्रार्थी के दोस्तों द्वारा बीच बचाव किया गया एवं परिजनों को सूचना देने पर ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री राजनांदगाँव में भर्ती किये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले के जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश पर चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर आरोपीगण-
01)राजेश कुमार साहू पिता रघुराम साहू उम्र 24 साल निवासी दयालबंद चौक गुजराती समाज भवन के सामने वार्ड नं0 42 थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर छ0ग0।
02)शशिकांत वैष्णव पिता उर्फ मोनु पिता रामलोचन वैष्णव उम्र 30 साल निवासी बधुवापारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0। दोनों आरोपियों को पकड़कर न्यायालय पेश कर जिला जेल राजनांदगांव में निरूद्ध किया गया।
विमल अग्रवाल✍
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़