डोंगरगढ़-उपरवाह के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी। जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????उपरवाह के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

➡️ बिजली की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

????राजनांदगाँव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उपरवाह में 25 के.वी का ट्रांसफार्मर पिछले दो माह से बंद पड़ा है। ऐसी स्थिति में ग्रामवासियों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। मांग की गई है कि ट्रांसफार्मर को बदलकर दूसरा नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए लेकिन आज तक ध्यान नहीं दिया गया है। इस मांग को लेकर आज जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने छत्तीसगढ़ राज्य स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के कार्यपालन अभियंता आलोक दुबे को मांग पत्र सौंपा साथ ही चेतावनी दी कि तत्काल ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो ग्रामवासी विधानसभा आम चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित किसानों एवं ग्रामीणों में रविंद्र कुमार, टोमन लाल, भारत लाल साहू, अर्जुन साहू, दीनानाथ साहू, ज्ञान सिंह साहू, होरीलाल साहू, राजेंद्र कुमार साहू, कविंद्र कुमार साहू, उदय लाल साहू, चोंमन लाल साहू आदि ने कहा कि चुनाव बहिष्कार नहीं करगे यदि अविलंब ट्रांसफार्मर लगाकर समस्या हल कर दी जाती है तो, इसके विपरीत ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है तो चुनाव बहिष्कार तय है। इस संबंध में राजेश श्यामकर ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर विद्युत मंडल को तत्काल ध्यान देकर विद्युत मंडल सहित जिला प्रशासन तत्काल ध्यान देकर ट्रांसफार्मर बदला जाना चाहिए क्योंकि चुनाव एक लोकतांत्रिक महायज्ञ है। और इसके बहिष्कार की चेतावनी ग्रामीणों की मजबूरी बन रही है इस स्थिति को टालने के लिए विद्युत संबंधित समस्या का समाधान अविलंब समाधान आवश्यक है।

विमल अग्रवाल-संपादक✍

डी.जी.न्यूज़????डोंगरगढ़

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!