



जय राम????जय जोहार साथियों
थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगाँव 11.01.2024
????थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा “आपकी पुलिस आपके द्वार” बैनर तले “जन चौपाल” लगाकर ग्राम बरबसपुर में साइबर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, महिला सम्बन्धी अपराध, चिट फण्ड के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक।
????जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनांक 11.01.2024 को थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र शाह द्वारा अपने स्टाफ के साथ “आपकी पुलिस आपके द्वार“ बैनर तले “जन चौपाल“ ग्राम बरबसपुर में लगाया गया, जिसमे ग्राम सरपंच, पटेल, पंच, कोटवार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिन्हे साइबर फ्रॉड, लोन फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन फ्रॉड, महिला सम्बन्धी अपराध, चिट फण्ड द्वारा फ्रॉड, 112 की उपयोगिता, अभिव्यक्ति एप्प तथा ई बीट बनाये जाने की उपयोगिता के बारे मे बारिकी से जानकारी दी गईं।
विमल अग्रवाल ✍संपादक
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़