



जय राम????जय जोहार साथियों
राष्ट्रीय युवा दिवस- स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी
????आज ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ के अवसर पर एस.पी. मोहित गर्ग द्वारा बच्चों को नशीले पदार्थ एवं असामाजिक गतिविधियों से बचाने एवं उनका रूझान खेल कूद की ओर प्रोत्साहित करने के लिये शहर के युवाओं तथा विभिन्न एन.जी.ओ की मीटिंग ली गई।
????एसपी गर्ग द्वारा युवाओं तथा विभिन्न एन.जी.ओ की मीटिंग लेकर बच्चों एवं नवयुवकों को नशिले पदार्थ एवं असामाजिक गतिविधियों से दूर रखने हेतु उनका रूझान खेल कूद की ओर लाने के लिये कार्य योजना तैयार करने एवं क्रियान्वित करने के लिये उपस्थित विभिन्न एन.जी.ओ एवं युवा खिलाड़ियों को एकसाथ मिलकर अलग-अलग खेलों का आयोजन कर स्लम एरिया, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों एवं युवाओं को खेल का प्रशिक्षण देकर उनको स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये रूप रेखा तैयार कर शहर एवं अलग-अलग थाना क्षेत्रों में खेल का प्रशिक्षण एवं टूर्नामेंट का आयोजन सभी के सहयोग से करने हेतु कहा गया।
????जिसमें बच्चों के लिये दौड़ – किड़ोथॉन, महिलाओं के लिये – पिंकथॉन बॉलिबाल, हॉकी, कबड्डी, तिरंदाजी, सायकीलिंग, स्वीमिंग, इंडोर गेम्स में चेस, कैरम आदि खेलों में बच्चों का रूझान पैदा करने पर उनका भविष्य उज्ज्वल हो और बच्चें नशीले पदार्थों एवं असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें जिससे भविष्य में ये बच्चें जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें।
????इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली ऐमन साहू तथा राजनांदगांव रनर क्लब, लायंस क्लब ऑफ राजनांदगांव, नव युवा, एथलेटिक कोच, बालिवॉल खिलाड़ी एवं शहर के युवा एवं एन.जी.ओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विमल अग्रवाल✍ संपादक
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़