



जय राम????जय जोहार साथियों
????पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव मोहित गर्ग द्वारा नशा मुक्ति हेतु पहल करते हुये “नवा बिहान“ अभियान का शुभारंभ 21 जनवरी 2024 को किया जा रहा है।
????इस अभियान के तहत कैरियर गाइडेंस, नशा मुक्ति के लिये जन जागरूकता, खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। “नवा बिहान“ के अन्तर्गत दिनांक 21.01.2024 को गौरव पथ में सुबह 6 बजे 03 किलोमीटर मैराथन का आयोजन पुरूष एवं महिला वर्ग के लिए पृथक पृथक किया जावेगा।
????मैराथन में भाग लेने हेतु निकटतम पुलिस थाना/चौंकी एवं मोबाइल नंबर 7788997611, 9827154955 पर संर्पक करें। “नवा बिहान” के शुभारंभ के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। अभियान की आयोजक राजनांदगाँव पुलिस ने अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर इस अभियान से जुड़ने की अपील की है।
विमल अग्रवाल संपादक✍
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़