



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷40वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा कन्हारगांव कैम्प में ‘निशुल्क चिकित्सा, नेत्र चिकित्सा एवं रक्त दान शिविर’’ का आयोजन।
🔴सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, दिनांक 02.08.28 को 40वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा कन्हारगांव सी.ओ.बी. जिला- राजनांदगांव (छ0ग0) में कमांडेंट तेजभान सिंह के नेतृत्व में, सहायक सेनानी दीदार शेख, डाॅ रोहित तिवारी चिकित्सा अधिकारी सुयश अस्पताल रायपुर, डाॅ शोएब खान एवं शैजू स्वीस्टिन सी.ई.ओ. सुयश अस्पताल की उपस्थिति में ‘निशुल्क चिकित्सा एवं रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान कन्हारगांव जिला- राजनांदगाव एवं उसके आसपास के गांव से कुल 45 पुरूष एवं 15 महिलाओं का निशुल्क चिकित्सा जांच, नेत्र जांच एवं दवाईयों का वितरण किया गया। रक्त दान शिविर के दौरान 40वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दीदार शेख सहित अन्य पदाधिकारियाें एवं स्थानीय ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं कुल-12 लोगाें नें स्वेच्छिक रक्तदान किया।
इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना एवं रक्तदान के महत्व के प्रति जागरूक करना था। बल के अधिकारियों, जवानों और स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया यह स्वेच्छिक रक्तदान मानव सेवा के प्रति केंद्रीय बलों की प्रतिबद्धता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है।
यह शिविर न केवल एक चिकित्सा सहयोग का माध्यम बना, बल्कि समाज सेवा एवं सहभागिता की भावना को भी प्रबल करता है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल