



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷फेसबुक सोशल मिडिया के माध्यम से पीडब्लूडी की नौकरी में हूं बोलकर किया धोखाधड़ी।
🔷आरोपी एक्सीडेन्ट का बहाना बताकर किया 7,35,000/रू का ठगी
🔴डोंगरगढ़- प्रार्थीया दिनांक-31.07.2025 को थाना डोंगरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई की आरोपी जयप्रकाश बघेल पिता राजकुमार बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी ढनढन थाना तखतपुर जिला बिलसपुर से 02 वर्ष पहले फेसबुक सोशल मिडिया के माध्यम से पहचान हुआ जो मोबाईल के माध्यम से एक्सचेंज किये थे। आरोपी अपना परिचय सिविल इन्जीनियर पीडब्लूडी में सरकारी कर्मचारी बताकर प्रार्थीया के घर शादी का रिश्ता लेकर आया, रिश्ता की बात तय होने पर आरोपी प्रार्थीया से कार ऐक्सीडेन्ट का बहाना बताकर कुल 7,35,000/ रू अपने फोन पे के माध्यम से धोखाधड़ी किया। आरोपी के विरूद्ध धारा- 318(4) बीएनएस कायम कर आरोपी को ज्युडिसीयल रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपीः- जय प्रकाश बघेल पिता राजकुमार बघेल उम्र 30 वर्ष निवासी ढनढन थाना तखतपुर जिला बिलासपुर (सीजी)
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल