लालबहादुर नगर–कलेक्टर के आदेश की अवहेलना, बंद रहे क्षेत्र के स्कूल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????लालबहादुर नगर के स्वामी आत्मानंद सहित सभी स्कूल में लटका मिला ताला।

????डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत लालबहादुर नगर तहसील के स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित सभी विद्यालयों में 27 अगस्त को अकारण अवकाश की सूचना मिलने पर डीजी न्यूज़ की टीम ने औचक निरीक्षण किया तो ताला लटका मिला।

????राजनांदगांव कलेक्टर के आदेश में स्पष्ट रूप से गोविंदोत्सव के लिए स्थानीय अवकाश सिर्फ डोंगरगढ़ तहसील के लिए है फिर भी लालबहादुर नगर तहसील के स्कूल में लगा हुआ ताला कलेक्टर के आदेश की अवहेलना है।


????विदित रहे कि लालबहादुर नगर पूर्व में डोंगरगढ़ तहसील में ही आता था जिसे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अलग तहसील का दर्जा दिया। अलग तहसील बनने के बाद भी प्रशासनिक रूप से जिम्मेदार लोगों ने कलेक्टर के आदेश को ठीक से पढ़ने के बजाय उस क्षेत्र में भी अवकाश घोषित कर दिया जिसे पूर्ण तहसील का दर्जा प्राप्त है।

????जिला शिक्षाधिकारी अभय जायसवाल से फोन से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि यह कलेक्टर का आदेश है स्थानीय अवकाश का और उसके अलावा हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं है।

????विकासखंड शिक्षा अधिकारी गरचा मैडम से बात करने पर उन्होंने प्रिंसिपल से बात कीजिए बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

????ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है? क्या विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने अवकाश घोषित किया या फिर शिक्षकों ने ही स्वनिर्णय लेकर अवकाश घोषित कर दिया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!