राजनांदगांव–कार बुकिंग के बहाने कार की चोरी। आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

थाना सिटी कोतवाली पुलिस जिला राजनांदगांव (छ0ग0) 27/08/2024

????अर्टिगा कार चोरी के आरोपी को जबलपुर (म0प्र0) से किया गया गिरफ्तार।

????प्रार्थी फिरन दास साहू पिता स्व0 घसिया दास साहू उम्र 66 साल निवासी मकान न0 एमडी-11 दीनदयाल उपाध्याय नगर रायपुर(छ0ग0) दिनांक 25/08/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24/08/2024 को अपनी गाड़ी अर्टिगा कार क्र. सीजी 08 बीए 8887 कीमत 11 लाख ₹ को किराये पर दिया था। जिसे ड्राइवर संदीप थवाईत रायपुर से बुकिंग पर राजनांदगांव लेकर आया था। सवारी उतारने के बाद फोन से पुनः कार का बुकिंग मिला बुकिंग करने वाले व्यक्ति को कार में बैठाया एवं गाड़ी को चाबी लगे हालत में राजनांदगांव के रेल्वे स्टेशन के पास रात्रि करीब 19ः00 बजे खड़ी कर पेशाब करने गया, इस दौरान उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा कार को चोरी कर ले जाना बताया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

????थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना कोतवाली राजनांदगांव से टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश घटना स्थल एवं उसके आसपास लगेे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज को खंगाला गया व तकनीकी सहायता लिया गया। फुटेज में मिले क्लू के आधार पर व कार के ड्रायवर द्वारा बताये गये आरोपी के हुलिया एवं मुखबीर की सूचना पर गठित टीम द्वारा बरगी टोल प्लाजा के पास जबलपुर (म0प्र0) में,मध्यप्रदेश बरगी पुलिस की सहायता से संदेही को पकडा गया पूछताछ पर अपना नाम व पता अजय कुमार रजक पिता जालिम रजक उम्र 46 साल निवासी दीठवारा थाना कठुला जिला कटनी (म0प्र0) का होना बताया, जिसके कब्जे से अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 08 बीए 8887 को बरामद कर जबलपुर से राजनांदगांव लाया गया और न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया है।

????आरोपी फर्जी नंबर से काॅल कर गाड़ी बुकिंग कराता है, और ड्रायवर को चकमा देकर चोरी जैसे घटना को अंजाम देता है, आरोपी के निवास क्षेत्र के थाने से पूर्व अपराधिक रिकार्ड की जानकारी मांगी गई है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!