राजनांदगांव–नौकरी लगाने के नाम पर 36 लाख रूपए ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

लालबाग थाना राजनांदगांव 31/08/2024

????लालबाग पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 4 लोगों से 36 लाख रूपए की ठगी कर फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।

????दो अलग अलग प्रार्थी हरीश गजीर एवं कुमार सोनवानी दोनों निवासी बरगा थाना लालबाग जिला राजनांदगांव द्वारा 20 जून को थाना में रिपोर्ट लिखाया कि प्रार्थीयों के बेटे व बहू कुल चार लोगों का आरोपी जीतू विश्वकर्मा एवं दोनों अपराध में अलग अलग सहयोगी के द्वारा भारतीय खाद्य निगम में नौकरी लगाने के नाम पर अलग अलग 12 लाख रू एवं 20 लाख रु कुल 36 लाख रू नगदी रकम लेकर नौकरी नहीं लगाकर धोखाधड़ी किया।

????आरोपी जीतु विश्वकर्मा एवं अलग अलग अपराध में 02 सहयोगीयों के खिलाफ प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 420,34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
????लालबाग थाना प्रभारी नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। आरोपी घटना दिनांक से ही अपना मोबाईल नम्बर को बंद कर लगातार लोकेशन बदल रहा था, सीडीआर के अवलोकन पर पाया गया की मुख्य आरोपी जीतू विश्वकर्मा 01 माह में 4-5 बार ही आवश्यता पड़ने पर जरूरी कॉल करने के लिए दूसरे के मोबाईल को मांग कर अपना सीम लगाकर फोन करता था और तुरंत ही काम होने के बाद नम्बर बंद कर देता था। आरोपी का लोकेशन कभी जशपुर कभी कुनकुरी कभी कोरबा कभी चांपा दिखाया परसों दिनांक को ही आरोपी 10 दिन बाद पुनः अपने नम्बर को चंद समय के लिए चालू किया जिसका लोकेशन चांपा के आसपास दिखाया फिर बंद कर दिया। कल शायं को भी आरोपी के मोबाईल का लोकेशन उसी स्थान पर दिखाने से शक हुआ की आरोपी चांपा के आसपास रुका हुआ है आरोपी के द्वारा पुनः मोबाईल को बंद कर देने के बाद चांपा के आसपास मुखबीर लगाया गया जिसकी सूचना के आधार पर थाना लालाबाग से तुरंत ही रात में टीम चांपा के लिए रवाना किया गया। मुखबीर से पता चला की जितू विश्वकर्मा जो छत्तीसगढ़ स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (सीएसपीएल) में सिक्योरीटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत होकर अपने अधिनस्थ सुरक्षा गार्ड का देखरेख करता है जो रात्री ड्यूटी में उपस्थित है, सुचना पर टीम द्वारा आरोपी जीतु विश्वकर्मा को सीएसपीएल कम्पनी से पकड़कर पुछताछ के लिए थाना लाया गया जिसमें आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार कर बताया कि प्रार्थी से लिये रकम में से कुछ रकम अन्य सहयोगी आरोपी को देना और शेष रकम को स्वयं निजी कार्य से खर्च कर देना तथा नौकरी हेतु तैयार फर्जी नियुक्ति पत्र/ट्रांसफर पत्र/ट्रेनिंग लेटर में प्रयुक्त रबर सील मुहर को जलाकर नष्ट कर देना बताया एवं नौकरी हेतु तैयार फर्जी दस्तावेजों को अपने पास रखना बताकर पेश करने पर आरोपी से दस्तावेजों को जप्त कर आरोपी जीतू राम विश्वकर्मा पिता देवसाय राम उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम देमता टोली थाना कुनकुरी जिला जशपुर वर्ततान निवासी भोजपुर चर्च के पास पीआईएल रोड़ बाईपास चांपा जिला जांजगीर चांपा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!