राजनांदगांव–प्रदेश में पहली बार होगी अनोखी ’गौ विज्ञान परीक्षा’, मुख्यमंत्री ने की पहल की सराहना।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????”गावो विश्वस्य मातरः” अर्थात् गाय संपूर्ण विश्व की माता है। इस ध्येय के साथ छत्तीसगढ़ प्रांत में पहली बार आयोजित हो रही है–गौ विज्ञान परीक्षा।

????डोंगरगढ़ विकासखंड के स्कूल कॉलेज में छात्र छात्राओं के द्वारा बहुत ही उत्साह से बढ़–चढ़ कर पंजीयन करवाया गया।नेहरू कालेज डोंगरगढ़, स्वामी आत्मानंद स्कूल डोंगरगढ़, बछेराभाठा मेढ़ा, पटपर, पिनकापार, जामरी, उरईडबरी, पारागांव खुर्द, खल्लारी रंगकठेरा, माड़ीतराई, छिपा, पलांदुर, ढ़ारा, देवकट्टा, बरनारा, बोरतलाव, चारभाठा, भगवानटोला, कोल्हिआपुरी इत्यादि ग्रामीण अंचल के स्कूलों से भी बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के द्वारा पंजीयन हुआ।

????गौ विज्ञान परीक्षा के पाठ्यक्रम के लिए गौमाता पर आधारित विभिन्न शोध को सम्मिलित कर “गाय, धर्म और विज्ञान ग्रंथ” का प्रकाशन कराया गया जिसका विमोचन प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गौ विज्ञान परीक्षा के संदर्भ ग्रंथ– “गाय धर्म और विज्ञान” का वैदिक पद्वति से पूजन कर विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने गाय के न केवल धार्मिक पक्ष अपितु वैज्ञानिक पक्ष के बारे में विस्तार से चर्चा में कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में गौमाता के प्रति सद्भाव पैदा होगा। “गाय धर्म और विज्ञान” ग्रंथ को पढ़ने के बाद बच्चे अपने परिवार और समाज में लोगों को गौमाता को पालने एवं उचित रखरखाव के लिए स्वयं प्रेरित करेंगे।

????4 जनवरी 2025 को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित होने वाली गौ विज्ञान परीक्षा को तीन श्रेणियों में बांटा गया है जिसमें विजेताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ लाखों रूपए की पुरस्कार राशि भी वितरित की जाएगी। उक्त परीक्षा को सफल बनाने हेतु जिला प्रमुख हार्दिक कोटक, ज़िला संयोजक पारस वर्मा, जिला सहसंयोजक अजय शर्मा, परीक्षा प्रमुख सतीश यादव एवं टीम ने गौ विज्ञान परीक्षा पुस्तक वितरण डोंगरगढ़ ब्लाक में संपन्न किया। उक्त जानकारी जिला सहसंयोजक अजय शर्मा ने दी।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक– विमल अग्रवाल

4
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!