राजनांदगांव–45 लाख रूपये की ठगी एयर कंडीशनर सप्लाई के नाम पर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।
????एयर कंडीशनर की सप्लाई के नाम पर 45,20,000 रूपये का ठगी करने वाले को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
????आरोपी- मोहम्मद सरफराज अहमद उर्फ बंटी गर्ग

????प्रार्थी मोहम्मद रहबद पिता स्व0 मोहम्मद अख्तर खान उम्र 43 साल निवासी पुराना बस स्टैण्ड अग्रसेन भवन के पास कसाई पारा राजनांदगांव द्वारा आरोपी मोहम्मद सरफराज अहमद उर्फ बंटी गर्ग पिता रामकुमार गर्ग निवासी सुभाष नगर दुर्ग (सी.जी) के खिलाफ अपने आप को एयर कंडीशनर कंपनी का कर्मचारी बताकर एयर कंडीशनर की सप्लाई करने के नाम पर घटना दिनांक 21.10.2022 से 01.05.2023 के मध्य प्रार्थी से 45,20,000 रूपये लेकर एयर कंडीशनर की सप्लाई न कर ठगी करने के संबंध में आवेदन पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के कार्यालय में दिया था जिसकी जांच पर आरोपी के खिलाफ अप0क्र0 388/2023 धारा 420 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह के नेतृृत्व में टीम गठित कर आरोपी के मोबाईल लोकेशन के आधार पर पतासाजी किया गया। आरोपी घटना बाद से लगातार फरार चल रहा था। सायबर तकनिकी की सहायता से मुखबीर की सूचना पर गुजरात टीम भेजकर आरोपी मोहम्मद सरफराज अहमद उर्फ बंटी गर्ग पिता रामकुमार गर्ग उम्र 64 साल निवासी नयी मस्जिद के पास सुभाष नगर दुर्ग स्थायी पता थानपकना प्लाजा सिनेमा हाल के पास रांची झारखंड को घेराबंदी कर पकडा गया। राजनांदगांव लाकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया। प्रकरण में धारा 467, 468, 471 भादवि0 समाहित कर आरोपी के खिलाफ पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 17.01.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, सउनि0 इसराफिल खान प्र0आर0 जी0 सिरल कुमार, आरक्षक कुश बघेल एवं थाना स्टाॅफ की सराहनीय भूमिका रही।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!