



जय राम????जय जोहार साथियों
????धर्मनगरी डोंगरगढ़ में हनुमान भक्तों ने श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व को लेकर बनाई तीन दिवसीय आयोजन की योजना।
????माई की नगरी डोंगरगढ़ में श्री हनुमान भक्त युवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव पर्व की तैयारी को लेकर युवाओं की टोली लगी है जिसमें शहर को भगवा तोरण, झंडे से सजाया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय रहेगा आयोजन जिसमें 10 अप्रैल 2025 संध्या 4 बजे विशाल बाइक रैली, 11 अप्रैल 2025 संध्या 05 बजे भव्य शोभायात्रा, 12 अप्रैल 2025 दोपहर 12 बजे महाआरती मूंछ वाले हनुमान जी महाराज महावीर मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।
????समिति के हिमांशु गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष आयोजन का 12 वां वर्ष है जिसमें पहले दिन 10 अप्रैल को विशाल बाइक रैली निकलेगी सामने शक्ति वाहिनी की मातृशक्ति बहनें रहेगी व अंतिम में साउंड सिस्टम के साथ युवाओं हेतु डीजे की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरे दिन 11 अप्रैल 2025 को भव्य शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होगा हनुमान जी के 5 निशान,भवानी ढोल डोंगरगढ़, राम दरबार व बाहुबली हनुमान लीला,बाल हनुमान साथ ही कांतरा थीम की झांकी। शोभायात्रा सन्ध्या 05 बजे महावीर मंदिर प्रांगण से नगर भ्रमण के लिये निकलेगी व नगरवासियों को देखने को मिलेगी। हनुमान जन्मोत्सव को नगर उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें सर्व समाज, सर्व हिन्दू संगठन समस्त राजनैतिक संगठनों व नगर की माताओं बहनों व भाइयों से सहपरिवार उपस्थित होने की अपील की गई है।
????समिति के हनी गुप्ता ने की अपील – श्री हनुमान जन्मोत्सव नगर का उत्सव व नगर का आयोजन है हम सब की यह जिम्मेदारी है कि तीन दिवसीय आयोजन के अवसर पर कोई भी व्यक्ति नशा,मदिरा का सेवन न करे आयोजन में पारंपरिक वेशभूषा में पुरुष वर्ग व महिलाएं शामिल हो अस्त्र शस्त्र का उपयोग शोभायात्रा में न करें शोभायात्रा व रैली में सनातन संस्कृति व सभ्यता का परिचय अन्य जगह पर जाये यह हम सब का प्रयास रहे। 550 वर्षों के संघर्षों के बाद राम लल्ला का मंदिर बना है पूरे भारत में राममय वातवरण बना है ऐसे समय में समस्त सनातन प्रेमियों को जाति धर्म का भेदभाव छोड़ संगठित होकर एक होकर यात्रा में शामिल होना चाहिए ताकि हमारे धर्मनगरी की ओर से एकता का संदेश समाज में जाये।
????इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन में श्री हनुमान भक्त भंडारा समिति व शक्ति वाहिनी समिति आप सभी नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील करती है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
सम्पादक–विमल अग्रवाल