डोंगरगढ़– केंद्रीय विद्यालय के छात्र सुजल वर्मा का इसरो के युविका 2025 में चयन,बनेंगे बाल वैज्ञानिक।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????डोंगरगढ़ का नाम किया रोशन,पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के सुजल वर्मा बनेंगे ‘बाल वैज्ञानिक’

????राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे व महापौर मधुसूदन यादव ने संचार माध्यम से दी बधाई।
????देश की अग्रणी अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था इसरो द्वारा आयोजित “युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम”(युविका)2025 में डोंगरगढ़ के छात्र सुजल वर्मा का चयन होने पर पूर्व जिला भाजपा संयोजक व पूर्व डोंगरगढ़ शहर भाजपा महामंत्री विवेक मोनू भंडारी ने युवा प्रतिभावान सुजल वर्मा के निवास स्थान पहुँचकर उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई शुभकामनाएं दी। इतनी छोटी सी उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि कैसे संभव हो पाई इस पर सुजल ने बताया इसरो का युविका कार्यक्रम (युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम) स्कूली बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम है,जिसका उद्देश्य उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में बुनियादी ज्ञान प्रदान करना है यह कार्यक्रम उन युवाओं में अंतरिक्ष क्षेत्र में रुचि पैदा करने और उन्हें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसकी चयन प्रक्रिया छात्रों का चयन उनके 8वीं कक्षा के शैक्षणिक प्रदर्शन, ऑनलाइन क्विज़ में प्रदर्शन और विज्ञान मेलों, प्रतियोगिताओं और खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी के आधार पर किया जाता है। वह खुद २ बार रोप स्किपिंग में नेशनल तथा १ बार साइंस एग्जीबिशन में नेशनल जा चुके हैं, कक्षा आठवीं में ९४% अंक और ऑनलाइन क्विज में ८५% अंक प्राप्त किया है। यह सब जानकर विवेक मोनू भंडारी ने क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे जी व राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव जी से सुजल की टेलिफोन के माध्यम से बात कराई। दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने कहा की डोंगरगढ़ शहर के साथ साथ राजनांदगांव जिले के लिए यह गौरव का विषय है जिस लक्ष्य को पाने के लिए कई छात्रों द्वारा लगातार प्रयास किया जाता है उस लक्ष्य को आपने हासिल किया। जल्द ही दोनों नेताओं ने डोंगरगढ़ पहुँचकर मिलने की बात कही। बधाई देने वालों में श्रेयस भैयाजी चमन समुन्द्रे,विकास सहारे,सत्यम स्वामी,तरुण वरकड़े शामिल रहे सभी ने सुजल की उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आज के समय में इतनी छोटी उम्र में इतना गौरवशाली लक्ष्य पाना सिर्फ परिवार के लिए नहीं नगर और जिले के छात्रों के लिए भी प्रेरणादायक है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

सम्पादक–विमल अग्रवाल

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!