



जय राम????जय जोहार साथियों
????प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सर्वे कार्य हेतु शुल्क लिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन।
????डोंगरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बछेराभाठा में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास प्लस के सर्वे कार्य हेतु ग्राम पंचायत बछेराभाठा की रोजगार सहायिका यशोधना वैष्णव द्वारा सर्वे किए जाने वाले प्रत्येक घर (हितग्राही) से डाटा अपलोड में खर्च के नाम पर नियम विरुद्ध तरीके से 100-100 रूपए लिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब उक्त नियम विरुद्ध पैसे लेने की बात ग्रामसभा में सरपंच पंच एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में उठाई तो रोजगार सहायिका ने धमकी देते हुए कहा कि जहां शिकायत करना है कर दो, कोई भी मेरे ऊपर कार्यवाही नहीं कर सकता।
उक्त मामले को लेकर ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ से उचित कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल