राजनांदगांव- सायबर सेल के प्रयासों से 3.5 करोड़ रूपए की सायबर ठगी में से 49 लाख रूपए की वापसी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए गए वापस।

????राजनांदगांव के एक व्यवसायी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर की गई साइबर ठगी के मामले में थाना बसंतपुर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

पुलिस ने मनी ट्रेल को ट्रैक कर आरोपी द्वारा उपयोग किए गए लगभग 50 बैंक खातों का विश्लेषण किया। चिन्हित बैंक खातों में से ₹49 लाख की धनराशि को समय रहते होल्ड कराकर, वैधानिक प्रक्रिया एवं भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) -साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की सहायता से पीड़ित के खाते में वापस कराया।

प्रकरण में पीड़ित द्वारा माह अगस्त 2024 में थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक. 365/2024 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस , 66 (डी), 66(1) आई.टी. एक्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उनसे करीब ₹3.5 करोड़ रुपये की ठगी की है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा तत्काल साइबर सेल को सूचित किया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के बैंक खातों की पहचान कर उन्हें समय रहते होल्ड कराया गया। तत्पश्चात ₹49 लाख की धनराशि वैधानिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पीड़ित के खाते में वापस जमा कराई गई।

उक्त प्रकरण में साइबर सेल की टीम द्वारा दिनांक 10.9.2024 को 01 आरोपी नाम सहल शाह उम्र 25 वर्ष, निवासी तुववूर पैरावटी हाउस,थाना पंडिकड जिला मल्लपुरम केरल की गिरफ्तारी भी की गई है। इस सफलता में साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

????राजनांदगाव पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार के निवेश या ट्रेडिंग से संबंधित प्रस्तावों की पूर्ण जानकारी लेकर ही निर्णय लें, एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल निकटतम थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!