डोंगरगांव- शिक्षिका का अपहरण कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश कर जंगल में जबरन शादी करने वाला पुलिस की गिरफ्त में।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????अपहरण करने वाला मुख्य आरोपी अनुप चन्द्राकर दिल्ली से गिरफ्तार।

????गोवा भागने के फिराक में था आरोपी उसके पहले डोंगरगांव पुलिस एवं साइबर सेल राजनांदगांव ने पकड़ा।

????आरोपी ने शिक्षिका का अपहरण कर पास के पथरी जंगल ले जाकर जबरदस्ती शादी किया।

????आरोपी के खिलाफ पूर्व में पीड़िता द्वारा दर्ज कराए गए अपराध को वापस लेने के लिये भी बनाया जा रहा था दबाव।

????पीड़िता के नहीं मानने पर आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का किया था प्रयास।

????सहयोगी 02 आरोपीः- (1) रोशन निषाद (2) तामेश्वर निषाद दोनों निवासी भर्रेगांव, ओपी सुरगी, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव को पूर्व में भेजा जा चुका है जेल।

????घटना में प्रयुक्त नेक्सॉन वाहन क्रमांक सीजी 04 क्युई 5442 एवं शादी करने में प्रयुक्त चुनरी, कपडा, मंगलसूत्र को 02 सहयोगी आरोपियों के कब्जे से किया था बरामद।

????आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 137(2), 138, 140(2), 140(3), 296, 115(2), 351(3), 3(5), 74,124 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

????गिरफ्तार आरोपीः- अनुप चन्द्राकर पिता स्व0 मोहन लाल चन्द्राकर, उम्र 36 साल, निवासी वार्ड नं.02 भर्रेगांव, चौंकी सुरगी, थाना बसंतपुर, जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

????राजनांदगांव- दिनांक 16.05.2025 को पीडिता की मां थाना डोंगरगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, उसकी बेटी रोज की तरह अपने गांव से स्कूल पढ़ाने के लिये सुबह करीब 10.30 बजे जा रही थी रास्ते में एक टाटा नेक्सॉन वाहन में आये हुये कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा प्रार्थिया की बेटी को जबरदस्ती अपहरण कर ले गये हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना डोंगरगांव में अपराध धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लेकर क्षेत्र में नाकेबंदी की गई। डोंगरगांव निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहृता एवं आरोपियों की तलाश किया जा रहा था। घटना के बाद पुलिस के बढ़ते दबाव में रात्रि में अपहृता को आरोपियों द्वारा अपहृता के परिचित के घर ग्राम अण्डा, जिला दुर्ग छोडा गया जिसे टीम के द्वारा जाकर बरामद किया गया। अपहृता से पूछताछ कर कथन कराया गया पीडिता बताई कि आरोपी अनुप चन्द्राकर जबरन शादी करने के लिये एवं पूर्व में आरोपी के खिलाफ अपहृता के द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट को वापस लेने एवं अपना बयान बदलने दबाव बनाने के लिये शादी करने के लिए अन्य दो सहयोगियों के साथ अपहरण किया गया था जिसे अपहरण करने के पश्चात पथरी के जंगल में रखकर मारपीट कर शादी करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। पीड़िता के नहीं मानने पर उस पर पेट्रोल डाल दिया था पुलिस के बढ़ते दबाव में आरोपी अनूप चंद्राकर ने पीड़िता को घर छोडा है। जो प्रकरण में धारा 138, 140(2), 140(3), 296, 115(2), 351(2), 3(5),74,124 जोडी गई। प्रकरण में दो सहयोगी आरोपी तामेश्वर निषाद एवं रोशन निषाद को पूर्व में गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद मुख्य आरोपी अनुप चन्द्राकर फरार हो गया था। सायबर सेल व डोंगरगांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पता तलाश के लिये अलग अलग टीम बनाकर प्रयास किया जा रहा था इसी दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अनुप चन्द्राकर ट्रेन से रेलवे स्टेशन दिल्ली पहुंचने वाला है जिस पर थाना डोंगरगांव की टीम स्थानीय जी.आर.पी और साइबर सेल की सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी दिल्ली से गोवा भागने की फिराक में वहां से टीकट खरीदकर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त ओप्पो मोबाईल जिसमें पीडिता के साथ शादी करने का विडियो बनाया गया है, 03 नग सिम जप्त किया गया है। आरोपी को आज न्यायालय में ज्यूडिशियल रिमांड हेतु पेश किया जायेगा।

पूर्व में आरोपी पर हो चुकी है चौकी सुरगी से आबकारी एक्ट एवं प्रतिबन्धक धाराओं में कार्यवाही थाना डोंगरगांव से धारा 170 बीएनएसे एवं धारा 296, 115 (2), 351 (3) में की जा चुकी है कार्यवाही।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!