



जय राम????जय जोहार साथियों
????युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षक साझा मंच ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
????राजनांदगांव- दोषपूर्ण युक्तियुक्तकरण के खिलाफ एवं 2008 के सेटअप को यथावत रखने की मांग को लेकर शिक्षक साझा मंच राजनांदगांव का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ रमन सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष छन्नूलाल साहू ने विधानसभा अध्यक्ष से मांग किया है कि अभी शिक्षा विभाग में शिक्षकों और शालाओं का युक्तियुक्तकरण चल रहा है जो अत्यंत विसंगतिपूर्ण है जिसमें प्राथमिक शालाओं में न्यूनतम 60 छात्रों पर केवल 2 शिक्षक रखा जा रहा है उससे छत्तीसगढ़ की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होने की पूरी संभावना है। पहले से लागू 2008 के सेटअप में न्यूनतम 60 छात्रों पर 1+2 अर्थात 3 शिक्षक की व्यवस्था चलती आ रही है। नए युक्तियुक्तकरण नियम से शिक्षा का स्तर गिरने की पूरी संभावना है। शिक्षक नेता अजय कड़व ने बताया की शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान नहीं दिया जा रहा है जिसकी मांग ज्ञापन के माध्यम से किया गया है। शिक्षक साझा मंच के जिला सहसंचालक सुशील नारायण शर्मा ने बताया कि शिक्षकों की वरिष्ठता 2018 से माना जा रहा है परंतु कई शिक्षक साथी 1995,1998 से शिक्षाकर्मी के रूप से कार्य करते आ रहे है अतः पूर्व सेवा अवधि की सेवा गणना कर पुराने पेंशन एवं समस्त वित्तीय लाभ दिए जाने की मांग राजनांदगांव के शिक्षकों ने अपने क्षेत्रिय विधायक से किया है। आज के प्रतिनिधि मंडल में छन्नूलाल साहू, अजय कड़व, सुशील नारायण शर्मा(जिला उपाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ), छनेन्द्र कुमार साहू, ओपी साहू, रिकेश्वर साहू, रूपेन्द्र द्विवेदी के साथ ही अन्य शिक्षकगण शामिल थे।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल