



जय राम????जय जोहार साथियों
????दैनिक रेल यात्रियों ने बंद मेमू यात्री रेलगाड़ी (रायपुर-गोंदिया लोकल) को पुनः चालू करने बाबत् सांसद को सौंपा ज्ञापन।
????डोंगरगढ़-दैनिक रेल यात्रियों ने अपने ज्ञापन में सर्वप्रथम राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को लोकसभा क्षेत्र में दूसरी बार पुनः निर्वाचित होने के लिए बधाई देते हुए अपनी मांगों से अवगत कराते हुए कहा कि विगत कोरोना काल के समय से गोंदिया से रायपुर के बीच संचालित मेमू ट्रेन को बंद कर दिया गया है। उक्त ट्रेन लोकल ट्रेन होने की वजह से मजदूर वर्ग एवं आम आदमी इसमें आसानी से यात्रा करते थे क्योंकि इसका किराया कम होता है। इन ट्रेनों के बंद होने की वजह से मजदूर, व्यापारी, छात्र एवं दैनिक यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है जिसे पुनः पहले की तरह टाइम में चलाया जाए। रायपुर मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारी, दिहाडी़ मजदूर तथा छात्र-छात्राओं को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों ने लोकसभा सांसद संतोष पांडे से अनुरोध करते हुए कहा कि गाड़ी संख्या 68724 गोंदिया से रायपुर मेमू व गाड़ी संख्या 68721 रायपुर से डोंगरगढ़ मेमू बंद पड़ी है जिसे शिघ्रातिशिघ्र पुनः चालू किया जाना चाहिए। जिससे छत्तीसगढ़ तथा महाराष्ट्र के आने-जाने वाले यात्रियों को लाभ हो सके।
????दैनिक रेल यात्रीयों ने सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल को सौंपा ज्ञापन।
दैनिक रेलयात्री डोंगरगढ़,जटकन्हार,मुसरा तथा राजनांदगांव के रेल यात्रियों ने सांसद के नाम ज्ञापन सांसद प्रतिनिधि तरुण हथेल को सौंपा है। इस महत्वपूर्ण समस्या पर ध्यानाकर्षण कराते हुए लोकसभा सांसद से बंद लोकल को पुनः चालू करने का आग्रह किया है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल