राजनांदगांव/बोरतलाव/बागनदी- भतीजे की हत्या का बदला लेने 1 लाख की सुपारी देकर डबल मर्डर, तीन आरोपी गिरफ्तार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

???? बोरतलाव एवं बागनदी थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में थाना बोरतलाव, बागनदी एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी सफलता।

????योजनाबद्ध तरीके से मृतकों को शराब पीलाकर दिया घटना को अंजाम।

????10 वर्ष पूर्व पुरानी रंजीश को लेकर बनाये थे हत्या करने का प्लान। मुख्य आरोपी खिलावन वर्मा द्वारा हत्या के लिये दी गई थी एक लाख रूपये की सुपारी।

????आरोपियों द्वारा मृतकों के शव को छिपाने के लिये अलग-अलग जगहों पर फेंका गया। पुलिस से बचने के लिये अरोपियों ने घटना के दौरान पहने कपड़ों को जलाये व घटना में प्रयुक्त लोहे के राड़ को तालाब में फेंके।

????मृतकों के मोबाईल सेट को घटना करने के उपरांत जंगल में फेंका।

????घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा केयूवी वाहन सीजी-04-एनबी-2703 जप्त।

????आरोपीः- (01) अजहर खान उर्फ विक्की पिता स्व. बब्बर खान,
(02) इकबाल खान पिता लतीफ खान उक्त दोनों आरोपी रजानगर डोंगरगढ़ के निवासी हैं, दोनों आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में पूर्व में मारपीट और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
(03) खिलावन वर्मा पिता प्रीतम वर्मा, निवासी बिच्छीटोला, थाना डोंगरगढ़,

????विवरणः- दिनांक 06.06.2025 को ग्राम बागरेकसा जंगल रास्ते में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पर थाना बोरतलाव पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की, इस दौरान मृतक की पहचान सूरज सेन पिता कृतलाल सेन उम्र 23 वर्ष, निवासी सहसपुर दल्ली थाना ठेलकाडीह के रूप में हुई एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मृत्यु किसी भारी वस्तु/ पत्थर से वार कर हत्या करने की जानकारी मिली थी। थाना बोरतलाव में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
विवेचना के दौरान ही दिनांक 08.06.2025 को ग्राम सीतागोटा-बोईरटोला मार्ग पुल के नीचे पुनः करीब 03-04 दिन पुरानी सडीगली अवस्था में अज्ञात शव मिलने की सूचना पर थाना बागनदी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई जिसमें मृतक की पहचान आलोक उर्फ मिन्टू वर्मा पिता रिखीराम वर्मा उम्र 31 वर्ष, निवासी सहसपुर दल्ली थाना ठेलकाडीह के रूप में हुई थी एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मृत्यु किसी भारी वस्तु/ पत्थर से वार कर हत्या करने की जानकारी मिली। थाना बागनदी में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 103 (1), 238 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की जा रही थी।
उक्त दोनों प्रकरणों की विवेचना के दौरान दोनों मृतकों का आपस में संबंध होने एवं परिस्थितिजन्य साक्ष्य अनुसार आपस में संबंधित होने से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी विनय पम्मार, थाना बोरतलाव प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र शाह एवं थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक विजय मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जांच टीम द्वारा मृतकों की अंतिम गतिविधियों व परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं तकनीकी आधार पर आरोपियों की पहचान कर आरोपी खिलावन वर्मा निवासी बिच्छीटोला डोंगरगढ़, अजहर खान उर्फ विक्की व इकबाल खान दोनों निवासी डोंगरगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। आरोपी खिलावन वर्मा ने बताया कि मृतक आलोक वर्मा उर्फ मिन्टू के द्वारा पूर्व में वर्ष 2016 में उसके 09 वर्षीय भतीजे जितेन्द्र वर्मा निवासी बिच्छीटोला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी हत्या के प्रकरण में मृतक आलोक उर्फ मिन्टू जेल में रहकर 02 वर्ष पहले छुटकर आया था जो अपने पैतृक जमीन बेचकर ग्राम सहसपूर दल्ली में रह रहा था। जेल से छुटने के बाद डोंगरगढ़ तरफ घुमने जाकर आरोपी खिलावन वर्मा को देखकर चिढाने की हरकत करता था। आरोपी खिलावन वर्मा का खून खोलता था कि मेरे भतीजे की हत्याकर जेल से छुटकर आराम से घुम रहा है। इसी रंजीश के चलते आरोपी खिलावन वर्मा के मन में बदला लेने की भावना उत्पन होने से एक माह पूर्व अपने अन्य साथी अजहर खान उर्फ विक्की निवासी डोंगरगढ़ हाल पनियाजोब एवं इकबाल खान निवासी डोंगरगढ़ के साथ मिलकर आलोक उर्फ मिन्टू वर्मा की हत्या की योजना बनाये आरोपी खिलावन के द्वारा हत्या करने हेतु आरोपी अजहर एवं इकबाल को एक लाख रूपये देने की बात कही थी और बीस हजार रूपये नगद एडवांस दिया था।
योजना बद्ध तरीके से दिनांक 05.06.2025 को आरोपी खिलावन अपनी कार महिन्द्रा केयूवी कार से अपने साथी अजहर, इकबाल को बैठाकर सहसपुर दल्ली गये। योजना के अनुसार मृतक आलोक उर्फ मिन्टू को किसी बहाने से अपने पास बुलाये आलोक उर्फ मिन्टू के साथ उसका साथी सूरज सेन भी आलोक के साथ आरोपियों के पास पहुंचा। आरोपियों के द्वारा दोनों को कार में बैठाकर खैरागढ़ शराब भट्ठी जाकर शराब लिये और सभी कार में ही बैठकर तीनों आरोपी अजहर, खिलावन, इकबाल एक राय होकर राड़ से अलोक वर्मा एवं सूरज सेन की हत्या कर मृतक आलोक एवं घायल सूरज सेन को आरोपियों के द्वारा कार में भरकर आलोक उर्फ मिन्टू एवं सूरज सेन के मोबाइल को बंद कर रस्ते में कहीं फेंक दिए। उसके बाद सीतागोटा-बोईरटोला के बीच रास्ते में पुलिया के नीचे में आलोक उर्फ मिन्टू वर्मा के शव को पुनः पत्थर से वार कर चोट पहुंचा कर तीनों आरोपियों के द्वारा छिपा दिया गया। उसके बाद रात्रि में ही घायल सूरज सेन को लेकर बागरेकसा होते हुये चटरा जंगल मेन रोड़ में सूरज सेन को कार से नीचे उतारकर उसके सिर को लोहे के राड़ हाथ में पहने चुडे से लगातार मारकर उसको कार से सिर के बल पक्की रोड़ में पटक दिये और चेहरा में पत्थर पटककर हत्या कर दिये।

घटना में प्रयुक्त आरोपी खिलावन की कार में लगे सीट कव्हर को भी आरोपियों के द्वारा जला दिया गया। घटना के बाद दिनांक 06.06.2025 को सुबह करीब पांच बजे आरोपी खिलावन के द्वारा अपने साथी आरोपी अजहर और विक्की को कुछ पैसे देकर ट्रेन में बैठाकर अजमेर राजस्थान भेज दिया था। आरोपी अजमेर राजस्थान से वापस डोंगरगढ़ आकर लूकछिप रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 12.06.2025 को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमांड पर पेश किया जायेगा।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

2
1
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!