राजनांदगांव-16जून से 15 अगस्त तक क्लोज सीजन घोषित। मत्स्यआखेट प्रतिबंधित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

????16 जून से 15 अगस्त तक क्लोज सीजन घोषित।

????राजनांदगांव- शासन द्वारा वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि (प्रजनन) को दृष्टिगत रखते हुए मछलियों के संरक्षण हेतु छत्तीसगढ़ नदीय मत्स्योद्योग अधिनियम के तहत 16 जून से 15 अगस्त 2025 तक बंद ऋतु (क्लोज सीजन) घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी नदियों-नालों तथा छोटी नदियों के रूप में जिन पर सिंचाई के तालाब जलाशय जो निर्मित किए गए है, में किए जा रहे केज कल्चर के अतिरिक्त सभी प्रकार का मत्स्याखेट पूर्णत: निषिद्ध रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने पर 1 वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपए का अर्थदण्ड अथवा दोनों एक साथ होने का प्रावधान है। नियम केवल छोटे तालाब या अन्य जल स्त्रोत जिनका संबंध किसी नदी-नाले से नहीं है, के अतिरिक्त जलाशयों में किए जा रहे केज कल्चर में लागू नहीं होंगे।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!