



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाला आरोपी गिरफ्तार डोंगरगढ़ पुलिस ने की आर्म्स एक्ट पर कार्यवाही।
🔷गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध इसके पूर्व मारपीट एवं लड़ाई-झगड़ा के 03 अपराध है दर्ज।
🔴डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों, संदिग्धों, चाकुबाजों एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही कर रही है इसी कड़ी में दिनांक- 10.07.2025 को डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिला कि 01 व्यक्ति मेला ग्राउण्ड डोंगरगढ़ रानी अंवती बाई मुर्ती के पास धारदार चाकू दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा है, सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पंहुचकर आरोपी अनिल हठिले पिता स्व0 दीपक हठिले उम्र- 42 निवासी रविदास नगर मोचीपारा डोंगरगढ़ को लोगों को चाकू दिखाकर डराते धमकाते रंगे हाथ पकड़कर आरोपी से एक नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आरोपी आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है इसके पूर्व आरोपी के विरूद्ध मारपीट, लड़ाई झगड़ा के 03 मामले भी दर्ज है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल