



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷मां शीतला महिला समिति का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित।
🔴डोंगरगढ़- आज धर्मनगरी में मां शीतला महिला समिति, सुदर्शन वाल्मीकि समाज द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष रमन डोंगरे और पार्षद सुमित ताम्रकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और सुदर्शन वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि तरुण हत्थेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि तरूण हथेल ने वृक्षारोपण के महत्त्व पर चर्चा में बताया कि “वृक्ष है तो कल है”। वृक्ष से ही हमें प्राणवायु ऑक्सीजन मिलती है जिसका महत्व इस पीढ़ी के लोगों ने कोरोना काल में देखा है कि कैसे ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा था, लोग कोरोना से पीड़ित अपने परिजनों और सगे संबंधियों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर महंगे दामों पर भी लिए। अब आवश्यकता है अधिक से अधिक पौधारोपण करें और वृक्षों को सहेजें क्योंकि वृक्ष है तो कल है।
उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया। मां शीतला महिला समिति का यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु, महिलाएं और माता-बहनें उपस्थित रहीं और सभी ने पौधारोपण किया। उपस्थित लोगों में ज्योति गौतेल, प्रीति गौतेल, सुनीता बघेल, कंचन हत्थेल, अनाया हत्थेल, गीतांजलि परिहार, रेशमा करसे, राखी करसे, मोहनी बिरहा, रोशनी समुद्रे, अनीशा समुद्रे, रोशनी रगड़े, पूजा बघेल, रोशनी हत्थेल, तरुण हत्थेल, नरेश करसे, शुभम परिहार, पिंटू गोतेल, राजू समुन्द्रे, अनिल भोंवरेल, संतोष समुन्द्रे, राहुल करसे, डिम्पी डकहा, विक्की समुन्द्रे और सुमित डकहा शामिल थे।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल