



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷द.पू.म. रेलवे अंतर्गत बंद 13 लोकल ट्रेनें 15 जुलाई से पुनः प्रारम्भ हो रही है।
🔴डोंगरगढ़- लोकल ट्रेन तेजी से बढ़ते नगर और प्रतिदिन ट्रेनों से अप-डाउन करने वाले लोगों की लाइफ लाईन कही जा सकती है क्योंकि लोकल ट्रेनों के माध्यम से प्रतिदिन नौकरीपेशा, छात्र, मजदूर, एक शहर से दूसरे शहर में यात्रा करते हैं। कोरोना काल के समय से लोकल ट्रेनों का पहिया मानों थम सा गया था जिससे दैनिक यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। लोकल ट्रेनों के पुनः परिचालन हेतु दैनिक यात्री संघ ने लगातार क्षेत्रीय सांसद एवं जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, ज्ञापन सौंपा जिसका परिणाम अब आया है।
जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विभिन्न संरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों हेतु रद्द की गई 13 यात्री गाड़ियों को पुनः बहाल किया गया। डोंगरगढ़ से गुजरने वाली मेमू लोकल –
ट्रेन नं 68721 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू लोकल, ट्रेन नं 68723 डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू लोकल, ट्रेन नं 68724 गोंदिया डोंगरगढ़ मेमू लोकल, ट्रेन नं 68729 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू लोकल, ट्रेन नं 68730 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू लोकल।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल