डोंगरगढ़- आईटीबीपी ने 8000 से अधिक पौधारोपण का लक्ष्य लेकर की अभियान की शुरूआत।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":2,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम🙏जय जोहार साथियों

🔷40वीं वाहिनी, आईटीबीपी डोंगरगढ़ द्वारा ‘वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का आयोजन।


🔴डोंगरगढ़- वृक्षारोपण 2025 अभियान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के प्रति सतत योगदान की भावना के साथ 40वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा वर्ष 2025 में 8400 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आज दिनांक 14.07.25 को सामरिक मुख्यालय, 40वीं वाहिनी, आईटीबीपी डोंगरगढ़ द्वारा नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोंगरगढ़ में तेजभान सिंह, कमांडेंट के प्रेरणादायक मार्गदर्शन में विनोद कुमार, द्वितीय कमान के नेतृत्व में अजय सिंह, सहायक सेनानी एवं डॉ. ई.व्ही. रेवती, प्रिंसपल (इन्चार्ज), शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
🔴इस अवसर पर नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, डोंगरगढ़ में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया जिसमें उपस्थित सामरिक मुख्यालय, 40वीं वाहिनी डोंगरगढ़, आईटीबीपी के सभी पदाधिकारी, कॉलेज के कर्मचारी छात्र-छात्राओं एवं एन.सी.सी. के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह अभियान पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने एवं समाज को हरियाली की ओर प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
🔴कार्यक्रम के अंत में कमान अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण को संवारते हैं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी फायदे भी देते हैं। स्कूलों और कॉलेजों में वृक्षारोपण से छात्रों को प्रकृति के महत्व की जानकारी मिलती है व युवा इन अभियानों में भाग लेकर नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी सीखते हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम समाज को एकजुट करने, जागरूक बनाने और भविष्य के लिए तैयार करने का एक सशक्त माध्यम है। वृक्षारोपण कोई एक दिन का काम नहीं है, यह एक जीवन शैली, एक कर्तव्य, और एक प्रतिज्ञा है। हम सभी इस हरित क्रांति का हिस्सा बनें और अपने समाज को एक स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित भविष्य की ओर ले जाएँ। सामरिक मुख्यालय, 40वीं वाहिनी, डोंगरगढ़, आईटीबीपी द्वारा यह आयोजन न केवल पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का प्रतीक है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य-बोध का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!