



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷गोल बाजार सब्जी मंडी फिर से हुई अव्यवस्थित
🔴डोंगरगढ़- हाल ही में नगर पालिका प्रशासन द्वारा गोल बाजार स्थित सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने अभियान चलाया गया था। लेकिन वर्तमान में सब्जी मंडी की दुर्दशा ऐसी है कि नगर पालिका द्वारा बनाया गया पसरा खाली है और ज्यादातर दुकानें रोड के ऊपर लग रही है, जिससे आए दिन एक्सीडेंट और बड़े हादसे की संभावना बनी हुई है।
पसरे में दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने बताया कि अंदर पसरे में दुकान लगाने से धंधा चौपट हो गया है क्योंकि ज्यादातर दुकानें रोड़ के किनारे लग रही है और ग्राहक भी रोड पर लगी दुकानों से ही सब्जियां खरीद कर ले जाते हैं।
नगरपालिका प्रशासन आंखों में पट्टी बांधकर मूक दर्शक बना है। पसरा निर्माण में इतना खर्च करने के बाद भी कड़ाई से नियमों का पालन नहीं होने से सड़क किनारे दुकान लग रही है जो हर पल दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोड के ऊपर सब्जी विक्रेताओं को गोदाम भी किराए पर दिए जा रहे हैं और किराए पर कोई लगाम नहीं हजारों रुपया किराया वसूल किया जा रहा है। इस पर नगर पालिका को शीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक विमल अग्रवाल