



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷मातृत्व वंदन योजना के नाम पर महिला लाभार्थियों को ठगी का शिकार बना रहे हैं साइबर ठग। साइबर ठगों से रहें सावधान।
🔷गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को शासन के द्वारा दी जाने वाली योजना मातृत्व वंदन योजना का लाभ दिलाने और राशि को उनके खाते में जमा करने के नाम पर सायबर ठगों द्वारा अपने आप को डॉक्टर बताकर मितानिन एवं हितग्राहियों को एक साथ कॉफेंस में लेकर भरोसा दिलाकर की जा रही है ठगी।
🔴साइबर ठगों द्वारा पहले मितानिनों को फोन लगा कर अपने आप को डॉक्टर बताया जाता है साथ ही उसके ट्रूकॉलर पर किसी डॉक्टर का नाम भी प्रदर्शित होता है जिसके कारण मितानिन उसके झांसे में आ जाती है फिर सायबर ठग द्वारा शासन द्वारा चलाये जा रहे योजना के बारे में बात करते करते मितानिनों से उनके क्षेत्र के गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हैं और उनके साथ बात करते हुए हितग्राही महिला को कॉन्फ्रेंस के माध्यम से फोन कर उनसे भी शासन के द्वारा संचालित मातृत्व वंदन योजना का लाभ दिलाने के संबंध में बात करते हुए उनके बैंक खाते में रकम जमा करने की बात करते हैं, बातो-बातों में हितग्राहियों से उनका फोन-पे, गुगल-पे आदि एकाउण्ट की जानकारी ले लेते हैं और उनके रूपये भेजने का नोटिफिकेशन भेजते हैं जिसे हितग्राहियों द्वारा क्लीक करने पर रूपये आता नहीं है बल्कि उनके बैंक खातों से रकम सायबर फ्रॉड के खातों में चला जाता है। इस प्रकार सायबर ठगों द्वारा लोगों को भरोसा दिलाकर रकम देने की जगह रकम उनके बैंक खातों से खाली कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहें है। सायबर ठगों द्वारा ठगी करने के लिए हमेशा नये-नये हथकण्डे अपनाये जा रहे है।
🔴राजनांदगांव पुलिस की अपील- कोई अनजान नम्बर से कॉल करके अपने आप को उनका अधिकारी बताता है और उनसे जानकारी पूछता है तो उन्हें किसी प्रकार की जानकारी ना दवें। सायबर ठग विभिन्न वेबसाईट से विभिन्न शासकीय विभाग के योजनाओं संबंध में तथा वेबसाईट में दिये गये कॉनटेक्ट लिस्ट के माध्य से विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम व नम्बरों का पता लगा लेते हैं फिर सायबर ठगों द्वारा उन संस्था या विभाग के छोटे कर्मचारियों को उनके वरिष्ठ अधिकारी बनकर कॉल करते है जिससे वह कर्मचारी उनका सम्मान करते हुए व आदेश का पालन करते हुए या भयवश उन्हें सभी जानकारी तत्काल उपलब्ध करा देते है (सभी विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सायबर ठगी का यह तरीकाये वारदात होता है) हितग्राहियों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के बाद सायबर ठग द्वारा लोगों को भरोसे में लेने के लिए उन्हें कॉन्फ्रेंस में रखते हैं और हितग्राहियों से उनकी बात भी करवा देते हैं जिससे हितग्राही भरोसे में आकर सायबर ठग को अपने बैंक खातों, यू.पी.आई. आई.डी., फोन-पे, गुगल-पे आदि की जानकारी दे देते हैं और उसपर सायबर ठगों द्वारा रूपये भेजने का नोटिफिकेशन भेजकर या क्यूआर कोड भेजकर उनके बैंक खातों को खाली कर देते हैं।
सायबर ठगों द्वारा फार्म भरने के नाम पर या किसी योजना के नाम पर .APK एप्प्स का लिंक भेज देते हैं जिसे क्लिक करने से वह इन्सटॉल हो जाता है जिससे लोगों का कॉल फॉर्वडिंग, एस.एम.एस. फॉर्वडिंग, स्क्रीन सेवर एपलीकेशन इन्स्टाल हो जाता है। जिसके माध्यम से लोगों के फोन पर आ रहे कॉल, एस.एम.एस. ठगों के पास चले जाता है और स्क्रीन सेवर एप्लीकेशन इन्सटाल होने पर लोगों के मोबाईल फोन का स्क्रीन सायबर ठगों को शेयर हो जाता है जिसका लाभ उठाकर सायबर ठग लोगों के बैंक एकाउण्ट खाली कर लोगों को सायबर ठगी का शिकार बनाते हैं।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल