



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷ट्रांसफर के बाद भी पद छोड़ने तैयार नहीं अधिकारी
🔴डोंगरगढ़- छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के आदेश दिनांक 30 जून 2025 के अनुसार बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का तबादला किया गया है।डोंगरगढ़ उत्तर बोरतलाव में पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्रचंद्र गोस्वामी वनक्षेत्रपाल का स्थानांतरण भी प्रशासनिक आदेश से उड़न दस्ता प्रभारी गरियाबंद वनमंडल में हुआ है। नियमानुसार स्थानांतरित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नवीन पदस्थापना आदेश पर आदेश जारी होने के दिनांक से 10 दिवस के भीतर कार्यभार ग्रहण करें उक्त समयावधि के भीतर भारमुक्त नहीं होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी कर्मचारी स्वमेव भारमुक्त माने जाएंगे। निर्धारित समय अवधि में कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक आदेश के 25 दिन बीत जाने के बाद भी आदेशों की अवहेलना करते हुए उत्तर बोरतलाव के वनक्षेत्रपाल गोस्वामी के द्वारा अपने स्थानांतरण को रोकने हेतु सत्ताधारी नेताओं के पास जुगाड़ लगाया जा रहा है।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या कारण है कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी का क्षेत्र से मोह भंग नहीं हो रहा है और वे शासकीय आदेश की अवहेलना से भी गुरेज नहीं कर रहे।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल