



जय राम🙏जय जोहार साथियों
🔷नाबालिग बच्चों का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
🔷आरोपी के विरूद्ध धारा- 67(बी) आईटी एक्ट बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, 15 के तहत की गई कार्यवाही
🔴सीसीपीडब्ल्यूसी योजनान्तर्गत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी नई दिल्ली द्वारा सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबंधित किये जा रहे अपराधों पर नजर रखकर सायबर टीप रिपोर्ट जांच हेतु संबंधित राज्य एवं जिला व थाना को वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रेषित की जा रही है। ऐसे ही सायबर टीप थाना डोंगरगढ़ को प्राप्त होने पर सायबर टीप जांच पर से आरोपी मोहम्मद हमीद गौरी पिता मोहम्मद सलीम उम्र 50 साल निवासी वार्ड नं0 19 कचहरी चौंक डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव के द्वारा अपने व्हाट्सएप एकाउण्ट में महिला एवं बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो/फोटो वॉयरल करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध 67(बी) आईटीएक्ट बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, 15 तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था जो आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार था जिसे आज दिनांक- 01.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल