डोंगरगढ़- ग्राहकों से करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी करने वाला बैंक कर्मचारी पत्नी के साथ गिरफ्तार।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम🙏जय जोहार साथियों

🔷अपने ही बैंक ग्राहकों से करोड़ों रूपये फ्राड करने वाला बैंक कर्मचारी उमेश गोरले और उसकी पत्नी उषा गोरले गिरफ्तार


🔷एक्सिस बैंक शाखा डोंगरगढ़ का मामला
🔷अब तक प्राप्त हो चुकी है आरोपी के विरूद्ध कुल 43 शिकायतें जिन्हें किया गया प्रकरण में शामिल
🔷ग्राहकों से फर्जी ऋण एवं खातों से अनुचित तरीके से लगभग 2.5 करोड़ रूपये राशि किया था आहरित
🔷आरोपियों के कब्जे से एक नग कार हुण्डई क्रेटा, बाण्ड पेपर, एक नग लेपटॉप, एक नग मोबाईल फोन, बैंक पासबुक एवं एटीएम कार्ड जप्त।

🔴डोंगरगढ़- प्रार्थी शाखा प्रबंधक एक्सीस बैंक लिमिटेड रिंकू कुमार पिता शंकर पंडित उम्र- 37 साल डोंगरगढ़ ने दिनांक- 26.07.2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी उमेश गोरले पूर्व बैंक कर्मचारी संख्या 429452 शाखा एक्सिस बैंक डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव एक्सिस बैंक के 06 ग्राहकों से कुल 10686528/-रू0 माह नवबंर 2022 से माह अप्रैल 2025 के बीच स्वयं बैंक कर्मचारी होते हुये धोखाधड़ी एवं ग्राहकों के नाम से फर्जी ऋण एवं ग्राहकों के खातों से अनुचित तरीके से ग्राहकों के साथ अपनी निजी स्वार्थ हेतु व्यक्तिगत तौर पर धोखाधड़ी कर राशि आहरित किया है। रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में धारा- 318(4) 316(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी रिपोर्ट दिनांक से फरार था जिसकी तलाश कर पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी उमेश गोरले द्वारा विभिन्न खाता धारकों से उनका आईडी पासवर्ड बनाकर नेट बैंकिग के माध्यम से, चेक से आहरण कर, एफडी एकाउंट से ओवर ड्राफ्ट निकालकर फ्राड करता था एवं फ्राड के पैसे को मन्नापुरम गोल्ड लोन एकाउंट में ट्रांसफर करके जिसमें उमेश गोरले का बैंक एकाउंट लिंक रहता था। उसके बाद फ्राड के पैसों को अपने अपने लिंक्ड एसबीआई एवं एक्सिस बैंक के खाते से अपनी पत्नि उषा गोरले एवं माँ तारादेवी गोरले के खाता में ट्रांसफर करता था। खाता में पैसा आने की जानकारी उसकी पत्नि उषा गोरले को रहती थी।

प्रकरण में उमेश गोरले की माता तारादेवी गोरले की भुमिका की भी जांच की जा रही है प्राथमिक पुछताछ के दौरान तारादेवी का एकाउंट आरोपी उमेश गोरले के मोबाईल नबंर एवं ई-मेल आईडी से लिंक होना पाया गया है। उमेश गोरले द्वारा फ्राड के रकम से खरीदे गये एक नग कार हुण्डई क्रेटा, बाण्ड पेपर, एक नग लेपटॉप, एक नग मोबाईल फोन, बैंक पासबुक एवं एटीएम कार्ड को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी उमेश गोरले बैंक कर्मचारी लोक सेवक होते हुये धोखाधड़ी करना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 316(5) बीएनएस जोड़ी गई है। अब तक विवेचना में आरोपी उमेश गोरले एवं उसकी पत्नि उषा गोरले के विरूद्ध धारा- 318(4), 316(5) बीएनएस का अपराध घटित करने का प्रयाप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से आज दिनांक- 03.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

मामला में आरोपी उमेश गोरले के विरूद्ध अब तक विभिन्न बैंक खाता धारकों से कुल 43 शिकायत प्राप्त हो गया है जिसमें करीबन 2.5 करोड़ रूपये धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है जिसकी विवेचना की जा रही है।

नाम आरोपीः-
01.उमेश गोरले पिता स्व0 नत्थुलाल गोरले उम्र- 46 साल निवासी बुधवारी पारा गुरूद्वारा के पीछे डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव
02. उषा गोरले पति उमेश गोरले उम्र- 43 साल निवासी बुधवारी पारा गुरूद्वारा के पीछे डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक-विमल अग्रवाल

1
0
1 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!