



थाना छुरिया जिला राजनांदगांव
1.बलात्कार के फरार आरोपी को छुरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
2. घटना कारित कर गिरफ्तारी के भय से लगातर 96 दिनों से था फरार
3.आरोपी न्यायालय में सरेंडर करने के फिराक में था।
थाना छुरिया के अपराध क्रमांक- 139/2023 धारा 376 (2) (ठ) (ढ) 454, 506 भादवि0 के प्रकरण में आरोपी शेखर कंचनकार पिता स्व0 अरूण कंचनकार उम्र 48 साल निवासी वार्ड नं.04 सीताबर्डी, छुरिया थाना छुरिया जिला राजनांदगांव के द्वारा घटना दिनांक 15/12/22 के 11ः00 बजे से 15.01.23 के 12ः00 बजे के मध्य पीड़िता को उसके मानसिक रूप से कमजोर होने का फायदा उठाकर जबरदस्ती सुने घर में घूसकर शारीरिक संबंध बनाया एवं घटना संबंध में किसी को बताने पर पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर आरोपी शेखर कंचनकार के विरूद्ध उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर लगाकर लगातार पतासाजी किया जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा पूर्व में महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देषों का पालन करते हुए आज दिनांक 16.08.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी शेखर कंचनकार छुरिया स्थित अपने घर आया है एवं घर के आस-पास घूम रहा है कि सूचना पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अभिषेक मीना, अति. पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले, पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगढ़ श्री प्रभात पटेल से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस बल रवाना कर आरोपी को उसके सकूनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी को थाना लाकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को दिनांक 16.08.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री जितेन्द्र वर्मा, सउनि मेघनाथ सिन्हा, प्र.आर. 799 संतोष नायक, आर. 1683 असवन वर्मा, आर0 1662 प्रकाष कुर्रे का विशेष योगदान रहा।