



जय राम????जय जोहार साथियों
????दर्शनार्थी दुष्प्रचार पर ध्यान न दें
????डोंगरगढ़ रोप-वे पूर्णतः सुरक्षित
????कुछ लोगों द्वारा 1 अप्रैल को राजनांदगाँव जिले के कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला तैयारी हेतु लिए गये बैठक पश्चात ऊपर मंदिर जाने के दौरान रोप-वे की लाईट बंद होने और उसके 2-3 मिनट के भीतर जनरेटर को चालू कर रोप-वे पुनः सुचारू रूप से चलने की बात को बढ़ा चढ़ा कर मनगढ़ंत कहानी बना कर पेश किया जा रहा है।
????विदित हो कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा रोप वे परिसर में नीचे 125 KV और ऊपर 25 KV का जनरेटर ऐसे ही परिस्थितियों का सामना करने लगाया गया है।
????1 अप्रैल को भी लाईट गुल होने के दो-तीन मिनट के भीतर ही जनरेटर आरंभ कर रोप-वे का संचालन सुचारू रूप से आरंभ कर लिया गया था।
????यह एक सामान्य प्रक्रिया है और जब भी रोपवे संचालन के समय बिजली गुल होती है तो इस समस्या से निपटने के लिए ही रोप-वे परिसर में जनरेटर की व्यवस्था ट्रस्ट समिति द्वारा की गयी है। इस तरह की कोई भी विकट स्थिति न तो 1 अप्रैल को और न ही उसके पूर्व हुयी है जैसे कुछ लोगों द्वारा दुष्प्रचारित किया जा रहा है।
????इस तरह के दुष्प्रचार से ट्रस्ट समिति की छवि को धूमिल कर दर्शनार्थियों के आस्था के साथ खिलवाड़ करने का कुत्सित प्रयास कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है जिससे आम दर्शनार्थियों में भी असुरक्षा व भय की भावना उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण आम दर्शनार्थियों द्वारा लगातार फोन के माध्यम से ट्रस्ट के कार्यालय से रोपवे के संबंध में जानकारी मांगी जा रही है।
????श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा दर्शनार्थियों से इस तरह के निराधार, भ्रामक एवं मनगढ़ंत समाचारों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा गया है कि इस तरह की बातों को ट्रस्ट विरोधी, धर्म विरोधी लोगों द्वारा जबरदस्ती व्यक्तिगत स्वार्थ गत कारणों से दुष्प्रचारित किया जा रहा है।
????उक्त जानकारी देते हुए मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के ट्रस्टी एवं मीडिया प्रभारी संजीव गोमास्ता द्वारा बताया गया कि वर्तमान ट्रस्ट मंडल द्वारा दर्शनार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रत्येक नवरात्रि पर्व के पूर्व रोपवे मेंटेनेंस हेतु रोपवे संचालन कम्पनी को पर्याप्त समय दिया जा रहा है साथ ही अचानक पावर कट होने पर किसी भी समस्या से बचने के लिए ही जनरेटर की भी व्यवस्था की गयी है। रोपवे की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुरक्षित है। अतः दर्शनार्थी नि:श्चिन्त्तता पूर्वक पूर्ण रूप से सुरक्षित मां बम्लेश्वरी देवी जी का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
विमल अग्रवाल✍संपादक
डी.जी.न्यूज़????डोंगरगढ़
खबरें जरा हट के…????…