



जय राम????जय जोहार साथियों
????बिरला ओपन माइंड स्कूल में स्वच्छता भ्रमण।
????संस्कारधानी राजनांदगांव की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बिरला ओपन माइंड स्कूल अनुपम नगर राजनांदगांव में बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान की यात्रा निकाली गई जिसमें बच्चों ने स्वच्छता से संबंधित स्लोगन लिखे पोस्टर के माध्यम से आम जनता को स्वच्छता का महत्व बताया। रैली का अयोजन एजूकेशन डायरेक्टर डॉ ज्ञानेश श्रीवास्तव सर के मार्गदर्शन में किया गया था।
????संस्था की प्राचार्या श्रीमती अस्मिता गौतम सूश्री जसप्रीत कौर मैम और स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई उन्हें अपने आसपास के परिवेश में साफ-सुथरा रखने हेतु प्रोत्साहन किया गया एवं कूड़े करकट की सफाई के साथ ही आवश्यक दवाओं का छिड़काव भी किया गया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल