डोंगरगढ़–रेल्वे स्टेशन में आयोजित स्वच्छ्ता अभियान में ली गई अनोखी शपथ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

???? धर्मनगरी डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
????देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में नागपुर रेलवे डिवीजन के अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य स्टेशन प्रबंधक डोंगरगढ़ गुरुचरण शेट्टी की अगुवाई में मुख्य परिवहन निरीक्षक रेल्वे डोंगरगढ़ हरिहर राणा, जोनल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर राजेंद्र बागड़े एवं देवेंद्र उईके के जोनल स्टाफ, सिविल डिफेंस स्टाफ अर्जुन सिंह के आरपीएफ वॉलिंटियर्स एवं एस.राय अनुदेशक आपरेटिंग स्टाफ एवं सिविल डिफेंस वालंटियर गजेंद्र सिंह गढ़वाल एवं ललित गवली एव साथियों द्वारा डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के परिसर में महात्मा गांधी के स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत बैनरतले स्वच्छता अभियान चलाया गया।

????मुख्य स्टेशन प्रबंधक डोंगरगढ़ गुरुचरण शेट्टी द्वारा उपस्थित वॉलिंटियरों को शपथ दिलाई की प्रतिवर्ष हम सभी 100 घंटे समय स्वच्छता के लिए समर्पित करेंगे, मैं ना कूड़ा कचरा करूंगा और ना ही दूसरे को भी करने दूंगा, मैं स्वस्थ भारत मिशन के संदेश को गांव और कस्बों में प्रचारित करूंगा, साथ ही 100 लोगो को स्वच्छता के लिए प्रेरित करूंगा, का शपथ दिलाया गया।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक–विमल अग्रवाल

1
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!