



जय राम????जय जोहार साथियों
???? नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार राजनांदगांव से रायपुर तक पदयात्रा कर गृहमंत्री के समक्ष रखेंगे अपनी माँग।
????छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार 25/03/2025 को भाजपा कार्यालय राजनांदगांव के सामने से पैदल यात्रा करके गृहमंत्री निवास रायपुर पहुँचकर पूनर्वास नीति का लाभ दिलाने गुहार लगाएंगे। जिसमें नक्सल हिंसा से प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता, आवास, योग्यतानुसार नौकरी, शिक्षा छात्रवृत्ति, शासकीय योजनाओं का लाभ, नक्सल पीड़ित परिवार को प्रमाण पत्र, नक्सल पीड़ित परिवार आयोग का गठन जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया जायेगा।
????उक्त जानकारी आज प्रेस क्लब रायपुर के समक्ष नक्सल पीड़ित परिवार के धीरेन्द्र साहू ने प्रेस वार्ता में दिया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक–विमल अग्रवाल
Post Views: 155