



जय राम????जय जोहार साथियों
????नगर पालिका की दुकानों के आबंटन में भर्राशाही की हुई शिकायत।
????आबंटन करने वाले तत्कालीन अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग।
????डोंगरगढ़- नगरपालिका क्षेत्र में रेल्वे चौंक स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास लगने वाली अव्यवस्थित दुकानों के व्यवस्थापन के लिए सन 2012 में आवेदन मंगवाया गया था जिसके लिए 53 लोगों ने आवेदन किया था।
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 12 दुकानों का निर्माण हुआ और फ्रूट मार्केट का बोर्ड भी लगा दिया गया। लेकिन आवेदन करने के 11 साल बाद दुकानों का आबंटन किया गया और जिन लोगों ने आवेदन किया उन्हें दुकान ना देकर नियम विरुद्ध तरीके से पार्षदों, पार्षदों के रिश्तेदार और अपने खास लोगों को दुकानें आबंटित कर दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दुकान आबंटन के खेल में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के बदले 5-5 लाख रूपए लिया गया है।
दुकान के नाम से आवेदन मंगवाकर जनभावनाओं से खिलवाड़ कर किसी भी आवेदनकर्ता को दुकान ना देकर भ्रष्टाचार के इस खेल में कई बड़े नेताओं का नाम भी सामने आ रहा है। शिकायतकर्ता ऋषभ लारोकर ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की है।
उक्त मामले के संबंध में डोंगरगढ़ सीएमओ चंद्रकांत शर्मा से बात की गई तो उन्होंने जाँच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़
संपादक-विमल अग्रवाल