



जय राम????जय जोहार साथियों
थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.) 05/09/2023
????असामाजिक तत्वों पर डोंगरगढ़ पुलिस की कार्यवाही।
आदतन अपराधियों के खिलाफ आगामी गोविन्दा उत्सव, सुरक्षा के मद्देनजर की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही।
धारा 151 जा०फौ0 के 11 प्रकरण पर कार्यवाही।
नाम आरोपीगण-(सभी डोंगरगढ़)
1)शेख इरसाद पिता हैदरअली उम्र 23 साल रजानगर।
2)अरविन्द कुशवाह पिता नत्थुराम उम्र 20 साल अटल आवास।
3)सुमित कुमार घरडे पिता रमेश कुमार घरड़े उम्र 24 साल भुरवाटोला।
4)राहुल यादव पिता प्रमोद यादव उम्र 22 साल अटल आवास।
5)अमित नेताम पिता शंकर लाल नेताम उम्र 28 साल खुँटापारा।
6)गौरव उर्फ राहुल पिता स्व प्रेम सिंग धुर्वे उम्र 20 साल भुरवाटोला 7)दीपक बाघमारे पिता मुकेश बाघमारे उम्र 20 साल रजानगर।
8)पालेखान पिता सुल्तान खान उम्र 38 साल पुराना बस स्टैण्ड।
9)नियाजुद्दीन पिता निजामुद्दीन उम्र 25 साल राधिका नगर।
10)उज्जवल शेण्डे पिता सुनील शेण्डे उम्र 23 साल इंदिरा नगर।
11)आकाश लाउने पिता स्व रमेश लाउने उम्र 22 साल इंदिरा नगर।
????डोंगरगढ़ शहर वासियों के द्वारा अगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव दिनांक 07/09/2023 को एवं गोविन्दा पर्व (दहीलूट) दिनांक 08/09/2023 को मनाया जाएगा। शहर वासियों के द्वारा गोविन्दा पर्व पर चौंक चौराहों पर दहीलूट का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें काफी संख्या में क्षेत्रावासियों एवं आसपास के सरहदी राज्यों के नागरिकों द्वारा कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, शहर में काफी भीड़भाड़ रहती है इस संबंध में आवश्यक चर्चा/ शांति पूर्ण व्यवस्था बनाये रखने हेतु आयोजकगण सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिक/समाजसेवी/पदाधिकारी एवं पत्रकार बंधु व नागरिकों की बैठक दिनांक 05/09/23 को थाना प्रांगण में आहूत किया गया था। शहर वासियों के द्वारा गोविन्दा पर्व को सौहाद्र एवं शांतिपूर्वक मनाने जाने हेतु शहर के आदतन बदमाश जो हमेशा लड़ाई झगड़ा मारपीट में संलिप्त रहते है। ऐसे 11 आरोपियों को प्रतिबंधित करने धारा 151, 107 / 116 (3) जा०फौ0 के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
विमल अग्रवाल✍
डी.जी.न्यूज़ डोंगरगढ़