



जय राम????जय जोहार साथियों
????टिकरापारा वार्ड नंबर 3 में अवैध अतिक्रमण की शिकायत निराधार का समाचार ही निकला निराधार।
????वार्ड नंबर 3 में शासकीय भूमियों पर हुए अवैध अतिक्रमण की शिकायत एवं उक्त भूमि सीमांकन हेतु वार्डवासियों ने पूर्व में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवेदन दिया था।
????वार्डवासियों की उक्त शिकायत को लेकर तहसीलदार द्वारा 6 सदस्ययी संयुक्त टीम का गठन किया गया। जांच टीम के द्वारा सीमांकन करने की बात कही गई परंतु किसी भी प्रकार का जांच प्रतिवेदन ना आने की बात करते हुए तहसीलदार ने अवैध अतिक्रमण के संबंध में कुछ भी कहने से इनकार किया एवं जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण के संबंध में कुछ कहने की बात कही।
????उक्त जानकारी से यह स्पष्ट हो जाता है कि पूर्व में कुछ पत्रकारों द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत को निराधार बताते हुए भ्रामक समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसका खंडन तहसीलदार के ऑफ कैमरा बयान से पूरी खबर ही निराधार साबित हुई है।
विमल अग्रवाल
संपादक–डीजी न्यूज डोंगरगढ़