



जय राम????जय जोहार साथियों
छुईखदान, जिला–के.सी.जी 16/04/2024
????जिला के.सी.जी में ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा पर साइबर सेल एवम छुईखदान पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही। 07 लाख की सट्टा पट्टी ,नगदी रकम सहित दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार।
????जिला केसीजी में अब तक अलग -अलग प्रकरणों में 17 लाख की सट्टा पट्टी नगदी रकम के साथ छ आरोपी गिरफ्तार।
????विवरण- दिनांक 12.04.2024 को साइबर सेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना छुईखदान क्षेत्रांतर्गत कंडरापारा छुईखदान में एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर ऑनलाईन सट्टा खिला रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल केसीजी तथा थाना छुईखदान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रूपेश महोबिया वार्ड नं 02 छुईखदान का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के माध्यम से सट्टा नामक जुआ खेला रहा था। टीम के सदस्यों द्वारा सट्टा संचालन तथा इसमें संलिप्त आरोपियों के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी जिसका नाम लालचंद देवांगन के साथ मिलकर सट्टा संचालन का कार्य करना बताया गया जिस पर रूपेश महोबिया के बताये अनुसार साथी लालचंद देवागन के वार्ड क्र. 12 टिकरीपारा छुईखदान को घेराबन्दी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा नामक जुआ खिलाना स्वीकार किया।
????उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 लाख का ऑनलाईन सट्टा-पट्टी का स्क्रीनशॉट, विभिन्न कम्पनियों के 02 नग मोबाईल फोन कीमत करीबन 20,000/- रूपये एवं नगदी रकम 10,950/- रूपये कुल कीमत लगभग 7,30,950/- रूपये जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना छुईखदान में धारा 6. 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में मामले की बारीकी से हर पहलुओं पर विवेचना कर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
????उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा, सउनि टैलेश सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, त्रिभुवन यदु, जयपाल कैवर्त, कमलकांत साहू, सत्यनारायण एवं थाना छुईखदान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
विमल अग्रवाल
संपादक–डीजी न्यूज डोंगरगढ़
Hey There. I found your blog using msn. This is a really well written article.
I’ll be sure to bookmark it and come bsck too read mofe of your useful information. Thanks foor the post.
I’ll definitely comeback. https://evolution.org.ua/