गंडई-शिव महापुराण कथा पंडाल में जेब कतरा गिरोह के 4 आरोपी पकड़ाए।

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"border":1,"transform":1,"addons":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जय राम????जय जोहार साथियों

थाना गण्डई जिला -खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

????गंडई नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा पंडाल के आस पास घुम रहे पाकेटमार गिरोह के 01 पुरूष एवं 03 महिला आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार।

????पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित वाहन पार्किंग स्थल पर वाहन खड़ी ना कर कथा पंडाल के आस पास वाहन खड़ी करने वाले 30 वाहन चालकों के विरूद्ध किया गया एम.व्ही एक्ट की कार्यवाही।

????मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि आदतन बदमाश पाकेटमार गिरोह के सदस्य गंडई नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा के पंडाल के आस पास पाकेटमारी के लिये घुम रहे है, सूचना पर सायबर टीम के द्वारा श्रद्धालुओं का पाकेट मारी करने की कोशिश करने वाले (01) अजीत सौरा पिता भुरवा सौरा उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 11 पंडरिया थाना पंडरिया जिला कबीरधाम (02) वनिता मोरे पति शौर्य मोरे उम्र 35 साल (03) सनिता सोनटेके पति रूद्र सोनटेके उम्र 40 साल (04) प्रियांशी कामले पति रितेश कामले उम्र 45 साल सभी निवासी खेड़ागांव (बायपास हनुमान मंदिर के पास थाना कल्मेशवर जिला नागपुर (महाराष्ट्र) को पकड़कर थाना लाकर चारों व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

????चिन्हांकित किये वाहन पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ी न कर कथा पंडाल के आस पास वाहन खड़ी करने वाले कुल 30 वाहन चालकों के उपर एम.व्ही.एक्ट की कार्यवाही किया गया है।

????उक्त कार्यवाही में सउनि सुरेश वर्मा, प्रआर. सुन्दरू राम चन्द्रवंशी, आरक्षक मनोज बंजारे, तिलोचन बेलदार, नारायण लाल पात्रे, महिला आर. ममता साहू, शिखा निर्मलकर एवं सायबर सेल जिला केसीजी से प्र.आर. कमलेश श्रीवास्तव, आरक्षक चन्द्रविजय, त्रिभुवन यदु, कमलकांत साहू, जयपाल कैवर्त, सत्य नारायण साहू एवं यातायात केसीजी के समस्त स्टॉफ की सराहनीय योगदान रहा है।

डीजी न्यूज़ डोंगरगढ़

संपादक– विमल अग्रवाल

2
0
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!